BCCI ने जारी किया 2021-22 का घरेलू कैलेंडर: 20 सितंबर से शुरू होगा भारत का घरेलू क्रिकेट स्तर, 5 जनवरी से होगा रणजी ट्रॉफी का आगाज
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेट के लिए नया कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें अगले साल की शुरुआत में रणजी ट्रॉफी कराने का फैसला लिया गया है। पिछले साल कोरोना वायरस के चलते रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जा सका था, लेकिन इस बार बीसीसीआई देश के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। रणजी ट्रॉफी का आयोजन अगले साल 5 जनवरी से 20 मार्च के बीच किया जाएगा।
20 सितंबर से शुरू होगा पहला टूर्नामेंट
घरेलू सत्र का आगाज 20 सितंबर से महिला और पुरुषों की अंडर-19 (वीनू मांकड़ ट्रॉफी) के साथ होगा। इसके बाद महिला और पुरुष दोनों के लिए 25 और 26 अक्टूबर को अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। अंडर-25 राज्य ए एकदिवसीय 9 नवंबर से 10 दिसंबर तक, जबकि सीके नायडू ट्रॉफी (पिछले साल की अंडर-23 से अब अंडर-25 तक) 6 जनवरी से शुरू होगी और फाइनल 2 अप्रैल को खेला जाएगा।
सामने आया BCCI के सचिव का बयान
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राज्य इकाइयों को भेजे पत्र में कहा, ‘महामारी के कारण हम सभी के लिए मुश्किल वक्त रहा है। हम सभी को कुछ मुश्किल फैसले लेने पड़े, जिसने हमें देश में एक पूर्ण घरेलू क्रिकेट सीजन से रोक दिया है। बीसीसीआई की ओर से हम अपने सभी राज्य संघों, प्रशासकों, मैच अधिकारियों, कोच और एथलीटों को उनके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद देते हैं।’
27 अक्टूबर से शुरू होगी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
आईपीएल फेज-2 की समाप्ति के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 27 अक्टूबर से किया जाएगा, ताकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इस टूर्नामेंट का फाइनल 22 नवंबर को खेला जाएगा। विजय हजारे ट्रॉफी एक से 29 दिसंबर तक खेली जाएगी, जबकि सीनियर महिला टीम अपना पहला टूर्नामेंट राष्ट्रीय एकदिवसीय 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक खेलेगी।
30 खिलाड़ियों का होगा चयन
बीसीसीआई की ओर से यह कहा गया है कि एक टीम में अधिकतम सदस्यों की संख्या 30 होगी। इनमें 20 खिलाड़ी और 10 कोचिंग स्टाफ के सदस्य शामिल होंगे। साथ ही रणजी ट्रॉफी विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 38 टीमों को 6 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। 6-6 टीमों के पांच एलीट ग्रुप होंगे और आठ टीमों का एक प्लेट ग्रुप होगा। अंडर-25 सितर के लिए 6-6 टीमों के पांच एलीट ग्रुप होंगे, जबकि 7 टीमों का एक प्लेट ग्रुप होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.