BCCI पाकिस्तान के खिलाफ बाइलैट्रल सीरीज के लिए तैयार नहीं: कहा- भविष्य में या आने वाले दिनों में इस तरह की सीरीज की कोई योजना नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![BCCI पाकिस्तान के खिलाफ बाइलैट्रल सीरीज के लिए तैयार नहीं: कहा- भविष्य में या आने वाले दिनों में इस तरह की सीरीज की कोई योजना नहीं BCCI पाकिस्तान के खिलाफ बाइलैट्रल सीरीज के लिए तैयार नहीं: कहा- भविष्य में या आने वाले दिनों में इस तरह की सीरीज की कोई योजना नहीं](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/17/2007_1684325147.jpg)
भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलैट्रल सीरीज कराने की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कोई योजना नहीं है। BCCI के एक सोर्स ने ANI से बताया कि भविष्य में या आने वाले दिनों में इस तरह की सीरीज के होने की कोई योजना नहीं है। हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बाइलैट्रल सीरीज के लिए तैयार नहीं हैं।
इससे पहले पाकिस्तान मीडिया ने आज खबर दी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष नजम सेठी ने न्यूट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान और भारत के बीच टेस्ट सीरीज करना चाहते है। सेठी ने इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया में इस टेस्ट सीरीज को कराने की जगह के तौर पर बताया। सेठी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में अगर दोनों टीमें खेलती हैं तो वहां पर स्टेडियम के पूरी तरह से भरे रहने की उम्मीद है।
आखिरी टेस्ट सीरीज भारत 1-0 से जीता था
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2007 में खेली गई थी। और तब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस टेस्ट सीरीज में भारत को 1-0 से जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच अब तक 15 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। इन टेस्ट सीरीज में भारत को 4 बार जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने भी 4 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। वहीं 7 सीरीज ड्रा रही है।
10 साल में भारत-पाक के बीच 15 मैच दोनों देशों के बीच आखिरी बाइलैट्रल सीरीज जनवरी 2013 में भारत में हुई थी। पाकिस्तान ने इस दौरे पर 3 वनडे और 2 टी-20 खेले थे। इसके बाद दोनों देश मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में ही भिड़े। दोनों के बीच सभी फॉर्मेट के कुल 15 मुकाबले ही हो सके। इनमें 8 वनडे और 7 टी-20 खेले गए। इनमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 4 जीते।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/05/17/pak_1684324614.png)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.