BJP के कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल द्रविड़: टीम इंडिया के चीफ कोच धर्मशाला में होने वाले BJP युवा मोर्चा की बैठक में भाग लेंगे
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ बीजेपी जॉइन कर सकते हैं ऐसा दावा किया जा रहा है। हालांकि उनके बीजेपी में ज्वॉइन करने को लेकर उनकी तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही बीजेपी की ओर से ही इस तरह का कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट आया है।
दरअसल उनके बीजेपी ज्वॉइन करने का दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह 12 से 15 मई के बीच धर्मशाला में होने वाले भारतीय जनता पाटी (BJP) युवा मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। उनके बैठक में शामिल होने की जानकारी हिमाचल प्रदेश के विधायक विशाल नेहरिया ने दी। तीन दिन तक चलने वाली इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे। इस बैठक में देश भर से 139 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
विधायक विशाल नेहरिया ने एजेंसी को बताया कि युवा मोर्चा की नेशनल वर्किंग कमेटी में टीम इंडिया के कोच द्रविड़ शामिल होंगे। उनकी उपलब्धि से देश भर से आ रहे युवा कर्ताओं को प्रेरणा मिलेगी।
एक कार्यक्रम राहुल द्रविड़ खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ।
हिमाचल और कर्नाटक में होने हैं चुनाव
इस साल के आखिरी में हिमाचल प्रदेश और अगले साल कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होने हैं। द्रविड़ मूल रूप से कर्नाटक से ताल्लुकात रखते हैं। हिमाचल में 68 सीटे हैं, जबकि कर्नाटक में 224 सीटें है। अभी दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है।
टेस्ट में टीम इंडिया के लिए 52.31 की औसत से बनाए हैं रन
द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 344 वनडे मैच में 39.71 की औसत से 10889 रन बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.