BWF वर्ल्ड टूर फाइनल: सात्विक- चिराग की पहली भारतीय पुरुष जोड़ी ने किया क्वालिफाई
- Hindi News
- Sports
- Badminton News: Indian Shuttlers Satwik And Chirag Shetty Qualify For Bwf World Tour Finals
इंडोनेशियाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय शटलर सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी BWF वर्ल्ड टूर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। वर्ल्ड टूर फाइनल इंडोनेशिया में 1 से 5 दिसंबर के बीच खेला जाना है। सात्विक और चिराग BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली पुरुष जोड़ी है।
जापान के अकिरा कोगा और ताइची सेइतो के हारने से हुआ फायदा
सात्विक और चिराग को वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंचने के लिए चल रहे इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर वन पेयर मार्कस एफ गाइडोन और केविन एस को हराना जरूरी था, परंतु इस जोड़ी को सेमीफाइनल में 16-21 और 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जापान के अकिरा कोगा और ताइची सेइतो के सेमीफाइनल में हारने की वजह से सात्विक और चिराग की जोड़ी वर्ल्ड टूर फाइनल में पहुंच गई। अकिरा और ताइची को जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से ही हार का सामना करना पड़ा।
चिराग ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
चिराग ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड टूर फाइनल में क्वालिफाई की जानकारी देते हुए लिखा कि हम पहली बार वर्ल्ड टूर फाइनल्स खेलेंगे। दुनिया की शीर्ष 8 जोड़ियों के खिलाफ खेलने को लेकर रोमांचित हूं। सभी को सहयोग के लिये धन्यवाद।
पीवी सिंधु सहित श्रीकांत, लक्ष्य सेन और पोनप्पा ओर सिक्की रेड्डी की जोड़ी कर चुकी हैं क्वॉलिफाई
वर्ल्ड टूर फाइनल के लिए सात्विक और चिराग से पहले पहले लक्ष्य सेन इस टूर्नामेंट के लिये क्वॉलीफाई करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। इसमें दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, महिला जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भी भाग ले रहे हैं।
सिंधु और साइना जीत चुकी हैं वर्ल्ड टूर फाइनल
पीवी सिंधु और साइन नेहवाल महिलाओं के सिंगल्स में BWF वर्ल्ड टूर फाइनल का खिताब जीत चुकी हैं। सिंधु ने 2018 में BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीता था, जबकि साइना नेहवाल 2011 में खिताबी मुकाबले तक पहुंची थीं । श्रीकांत और समीर वर्मा नॉकआउट चरण तक पहुंचे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.