- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL Playing 11 Players LIST; LSG Vs CSK Playing 11 | Lucknow Super Giants Vs Chennnai Super Kings Dream11 Prediction
एक घंटा पहले
IPL के 15वें सीजन की शुरुआत बेहतरीन रही है। इस लीग का सातवां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा । मुकाबले में बतौर कप्तान केएल राहुल के सामने रवींद्र जडेजा होंगे। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर एक दूसरे से टकराएंगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस दिलचस्प मुकाबले में किन खिलाड़ियों को फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता है।
विकेटकीपर
मैच के लिए बतौर विकेटकीपर केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी और क्विंटन डीकॉक को फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाना फायदेमंद हो सकता है। राहुल ने पिछले सीजन के आखिरी मुकाबले में CSK के खिलाफ 42 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबादउ 98 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 233 का था। CSK के विरुद्ध राहुल का बल्ला लंबे अरसे से लगातार आग उगलता रहा है। फैंटेसी टीम के दूसरे विकेटकीपर धोनी ने इस साल पहले मैच में IPL के 3 सीजन बाद अपना पहला अर्धशतक लगाया है। मैच के आखिरी के 3 ओवर्स में माही का बल्ला पूरे शबाब पर था। धोनी के ट्रेडमार्क शॉट्स देखकर फैंस बीता हुआ दौर याद करने तगे, जब माही अक्सर मारता था। आज एकबार फिर उनसे वैसी ही पारी की उम्मीद है। क्विंटन डीकॉक का IPL करियर स्ट्राइक रेट 131 का रहा है। मुंबई इंडियंस के लिए पारी की शुरुआत में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले डीकॉक लखनऊ की तरफ से भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। चेन्ई के खिलाफ वह बड़ी पारी खेल सकते हैं।
बैटर
फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड, अंबाती रायुडू और दीपक हूडा को चुन सकते हैं। पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज की इस साल ओपनिंग मुकाबले में शुरुआत जरूर कुछ खास नहीं रही लेकिन हाल ही में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से 4 शतकों के साथ 603 रन जड़े थे। उम्मीद है कि IPL के दूसरे मैच में वह अपनी लय हासिल कर लेंगे। अंबाती रायुडू CSK के लिए मध्यक्रम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। 2018 के सीजन में 602 रन बनाने के बाद रायुडू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लास्ट IPL में भी उनका स्ट्राइक रेट 151 रहा है। अबतक खेले गए 176 मुकाबलों में रायुडू 3,931 रन बना चुके हैं। चेन्नई की सफलता में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
ऑलराउंडर्स
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मोईन अली पर दांव लगाया जा सकता है। सीजन की शुरुआत में कप्तानी संभालने के बाद जडेजा थोड़े दबाव में दिखे। 16 करोड़ में रीटेन किए गए सर जडेजा से उम्मीद है कि आज वह अपनी कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी कहर बरपाएंगे। मोईन अली पिछले सीजन में CSK के लिए टॉप ऑर्डर के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल थे। आसानी से बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत और जरूरत पड़ने पर विकेट चटकाने की क्षमता मोईन को स्पेशल प्लेयर बनाती है। वीजा में देरी के कारण पहला मुकाबला मिस करने वाले मोईन टीम को जीत का तोहफा देना चाहेंगे।
बॉलर्स
ड्वेन ब्रावो , आवेश खान और रवि बिश्नोई को बतौर गेंदबाज फैंटेसी टीम में शामिल करना लाभकारी हो सकता है। कोलकाता के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच में 4 ओवर्स में सिर्फ 20 रन देकर ब्रावो ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। विकेट चटकाने के बाद उनकी खुशी बता रही थी कि इस IPL में बहुत से बल्लेबाज उनकी धुन पर नाचने वाले हैं। ब्रावो अपनी बैटिंग में भी आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं। पिछले सीजन में 18.57 की औसत से 24 विकेट लेने वाले आवेश खान लखनऊ के लिए बहुत महत्वपूर्ण प्लेयर हैं। चेन्नई के खिलाफ उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। रवि बिश्नोई को लखनऊ की टीम ने IPL शुरु होने से पहले ही 4 करोड़ की रकम में अपने साथ जोड़ा था। उनकी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों के फंसने की संभावना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.