CWG में वनडे की वर्ल्ड चैंपियन टीम उतारेगा ऑस्ट्रेलिया: लैनिंग करेंगी टीम की अगुवाई, 2022 की वर्ल्ड चैंपियन टीम में बदलाव नहीं
मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अपनी महिला टीम घोषित कर दी है। उसने बर्मिंघम में होने वाले गेम्स के लिए 2022 की वर्ल्ड चैंपियन टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। मेग लैनिंग इस अपरिवर्तित महिला टीम का नेतृत्व करेगी।
टीम नए कोच शेली निट्स्के के साथ बर्मिंघम के लिए कूच करेगी, क्योंकि टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मोट ने इंग्लैंड के साथ काम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया का साथ छोड़ दिया है। फिलहाल, शेली निट्स्के को अंतरिम रूप से ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पदभार सौंपा गया है। मैथ्यू मोट को हाल ही में इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच किया जाना है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में 71 रनों से मात देकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी आपने नाम की थी।
टीम अनाउंसमेंट के दौरान पेरी और लेनिन
एलिस पेरी के खेलने पर संशय
CWG के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी की उपलब्धता पर संशय है। वे इस समय पीठ की चोट से जूझ रही हैं। वे CWG में बतौर बल्लेबाज हिस्सा ले सकती हैं। टीम की फिजियोथेरेपिस्ट केट बीयरवर्थ ने कहा कि गेम्स में एलिस पेरी की बतौर ऑलराउंडर उपलब्धता आने वाले हफ्तों में उनकी प्रगति और चिकित्सकीय सलाह पर निर्भर करेगी।
भविष्य की चैंपियंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम।
CWG से पहले त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम अगले महीने राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में प्रशिक्षण शुरू करने जा रही है और इसी के साथ वे आगामी CWG के लिए अपनी यात्रा की भी शुरुआत करेंगे। बर्मिंघम के लिए उड़ान भरने से पहले ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड और पाकिस्तान के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज में भिड़ेगी।
अन्य खेलों के एथलीट्स के साथ कॉमनवेल्थ खेलना शानदार अनुभव होगा
मेग लैनिंग ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों के लिए बैडमिंटन, स्क्वैश, लॉन बाउल और कई अन्य खेलों के एथलीट्स के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान समय बिताना एक शानदार और नया अनुभव होगा। हम सभी टीवी पर CWG देखते हुए बड़े हुए हैं और जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई एथलीट्स ने अब तक हम सभी को प्रेरित किया है, उम्मीद है हम भी ऐसा ही कर पाएं।
यह है टीम
मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स (उप-कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला केरी, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट , एनाबेल सदरलैंड, अमांडा-जेड वेलिंगटन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.