DC Vs PBKS फैंटेसी इलेवन: धवन पंजाब के टॉप रन स्कोरर, लिविंगस्टोन और अक्षर पटेल दिला सकते हैं पॉइंट्स
दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए फिलिप सॉल्ट और जितेश शर्मा को लिया जा सकता है।
- सॉल्ट शानदार प्लेयर हैं। अब तक खेले 6 मैचों में 175 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बना चुके हैं। उन्होंने 2 हाफ सेंचुरी भी लगाई है।
- जितेश 11 मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बना चुके हैं। वहीं विकेट के पीछे उन्होंने 3 कैच और 2 स्टंप भी की हैं।
बैटर
बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन को लिया जा सकता है।
- वॉर्नर दिल्ली के टॉप प्लेयर हैं। अब तक खेले 11 मैचों में 330 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी भी जमाई हैं।
- धवन पंजाब के टॉप रन स्कोरर हैं। 8 मैचों में 58.17 की औसत से 349 रन बना चुके हैं। 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ऊपर का रहा है।
- लिविंगस्टोन ने 6 मैचों में 34.40 की औसत से 172 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 163.81 का रहा है। वे एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में सैम करन, अक्षर पटेल और मिचेल मार्श को लिया जा सकता है।
- करन टॉप प्लेयर्स में से हैं। पूरे 4 ओवर बॉलिंग करते हैं। इस सीजन 11 मैचों में 196 रन बना चुके हैं। उन्होंने इसके साथ ही 7 विकेट भी हासिल किए हैं।
- अक्षर ने इस सीजन बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। अब तक खेले 11 मैचों में 252 रन बनाने के साथ 9 विकेट भी लिए हैं।
- मार्श शानदार ऑलराउंडर हैं। वह दिल्ली के टॉप विकेट टेकर हैं। मार्श 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। साथ ही 125 रन भी बनाए हैं।
बॉलर
बॉलर में कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और ईशांत शर्मा को ले सकते हैं।
- कुलदीप शानदार खिलाडी हैं। अब तक 11 मैचों में 9 विकेट निकाल चुके हैं
- अर्शदीप टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। 11 मैचों में 9.80 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट ले चुके हैं।
- ईशांत दिल्ली के लिए इस सीजन शानदार बॉलिंग कर रहे हैं। इस सीजन के 6 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुनें?
डेविड वॉर्नर को कप्तान चुन सकते हैं। लियाम लिविंगस्टोन या कुलदीप यादव में से किसी एक को उप कप्तान रख सकते हैं।
नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। फैंटेसी-11 चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.