ENG के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य: पिंक बॉल टेस्ट जीतने के लिए बनाने होंगे 468 रन; दूसरी पारी में भी चला लाबुशेन का बल्ला
एडिलेड4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एडिलेड में खेले जा रहे एशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 468 रनों का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 230/9 के स्कोर पर घोषित की। मार्नस लाबुशेन (51) और ट्रेविस हेड (51) ने रनों की पारी खेली। वहीं, क्रिस ग्रीन (33) के स्कोर पर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन, कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने 2-2 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड के सामने असंभव लक्ष्य
ENG को एडिलेड टेस्ट जीतना है, तो चार सेशन के खेल में 468 रन बनाने होंगे। खास बात ये हैं कि इंग्लैंड ने आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इतना बड़ा टारगेट कभी हासिल नहीं किया है। इंग्लैंड द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट 359 रन था, जो टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में लीड्स के मैदान पर हासिल किया था। इसके बाद 1928 में ENG ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मेलबर्न में 332 रनों के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज किया था।
फिर चला लाबुशेन का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन 96 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। पहली पारी में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 103 रन बनाए थे। एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में भी उनके बल्ले से 74 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी।
पहला मुकाबला जीता था AUS
एशेज 2021-22 का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया था, जिसे मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा 9 विकेट से जीता था। इंग्लैंड को अगर इस मैच में हार से बचना है तो डेढ़ दिन मैदान पर डटकर खेल दिखाना होगा। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन है और युवा ओपनर हसीब हमीद (0) पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.