ENG vs NZ फैंटेसी 11 गाइड: बटलर-बोल्ट को कप्तान बनाकर हो सकता है फायदा, न्यूजीलैंड-अफगान मैच में भी हमारी बनाई टीम हुई थी सफल
अबुधाबी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 WC में आज टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा। सुपर- 12 में दोनों ही टीमें पांच में से चार मैच जीतने में सफल रही। आज का मुकाबला करो या मरो के बराबर है, ऐसे में ENG और NZ दोनों ही टीमें जीतकर फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
पिच थोड़ी धीमी है, हालांकि बल्लेबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए कुछ हलचल देखने को मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर खेल में आएंगे, जिससे बल्ले और गेंद के बीच एक समान मुकाबला होगा। दोनों टीमें टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेंगी। इस मैदान पर औसत स्कोर 160 रहेगा।
टॉप पिक- विकेटकीपर
जोस बटलर- फैंटेसी टीम में बतौर विकेटकीपर जोस बटलर से बढ़िया विकल्प दूसरा कोई नहीं हो सकता। बटलर इस टूर्नामेंट में बाबर आजम के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। वह शुरुआती ओवर्स में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं।
टॉप पिक- बैटर
केन विलियम्सन- कीवी कप्तान का अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बड़ा योगदान रहा है। बल्ले और कप्तानी दोनों से वह एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में सफल रहे। भारत के खिलाफ उन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 33, नामीबिया के खिलाफ 25 गेंदों पर 28 और अफगानिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी। इस निर्णायक मुकाबले में भी बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने के लिए आतुर रहेंगे।
ओएन मोर्गन- इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन भी फैंटेसी टीम के लिए अच्छी पसंद हो सकते हैं। ENG को सेमीफाइनल में पहुंचाकर मोर्गन ने पूरी दुनिया को फिर बता दिया कि आखिर क्यों उनको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाता है। अभी तक तीन पारियों में कैप्टन मोर्गन ने 32 की औसत के साथ 64 रन बनाए हैं।
टॉप पिक- ऑलराउंडर्स
मोइन अली- फैंटेसी 11 के लिए अनुभवी खिलाड़ी मोइन अली सभी के लिए पहली पसंद रहने वाले हैं। मोइन ने इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान निभाया है। पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 1 विकेट लेने के साथ 37 रनों की उपयोगी पारी भी खेली थी। उनको अपनी टीम में आप कप्तान भी बना सकते हैं।
टॉप पिक- बॉलर्स
ट्रेंट बोल्ट- कीवी टीम से बोल्ट गेंदबाजी में अहम खिलाड़ी रहेंगे। इस वर्ल्ड कप के पांच मैचों में उन्होंने 11 विकेट लिए हैं। ENG टीम के लिए बोल्ट से निपटना आसान नहीं रहेगा। फैंटेसी में वह बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं।
आदिल राशिद- 33 वर्षीय लेग स्पिनर आदिल राशिद ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी बॉलिंग से सभी को खासा प्रभावित किया है। ENG के लिए पिछले पांच मैचों में उन्होंने 13.38 की शानदार औसत के साथ 8 खिलाड़ियों को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है। इस मैच में भी उनकी भूमिका काफी अहम रहेगी।
मेगा लीग के लिए फैंटेसी 11
जोस बटलर, डेवॉन कॉनवे (उपकप्तान), डेविड मलान, केन विलियम्सन, मार्टिन गुप्टिल, मोइन अली (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स
शॉर्ट लीग के लिए फैंटेसी 11
जोस बटलर (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, मार्टिन गुप्टिल, ओएन मोर्गन, केन विलियम्सन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट (उपकप्तान), आदिल राशिद, क्रिस वोक्स
नोट- न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान मैच में हमने ट्रेंट बोल्ट को कप्तान बनाया था और उन्होंने 3 विकेट लिए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.