GT में गेमचेंजर्स और ऑलराउंडर्स की भरमार: गिल अकेले 680 रन बना चुके, शमी-राशिद सीजन के टॉप विकेट टेकर
चेन्नई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ IPL-2023 का क्वालिफायर-1 खेलने जा रही है। शाम 7:30 बजे से चेपॉक स्टेडियम में हार्दिक पंड्या के सामने अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी को मात देने की चुनौती होगी। GT अगर CSK को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम लगातार दूसरे साल लीग स्टेज के फाइनल में जगह बना लेगी।
इस स्टोरी में हम GT का मौजूदा सीजन में सफर, टीम के टॉप स्कोरर और विकेट टेकर के बारे में जानेंगे। साथ ही टीम की स्ट्रेंथ-वीकनेस, पॉसिबल प्लेइंग-11, की-मोमेंट्स और खिलाड़ियों की कीमत के हिसाब से परफॉर्मेंस भी देखेंगे…
शुरुआत करते हैं सीजन में GT के सफरनामे से…
गुजरात ने 6 अवे मैच जीते
GT पिछले सीजन की ही तरह इस बार भी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रही। टीम ने 14 में से 10 मुकाबले जीते और 4 ही हारे। गुजरात ने अपने घर में 3 मुकाबले गंवाए, लेकिन 6 अवे मुकाबलों में जीत हासिल की। टीम को केवल मुंबई के ही घर में जीत नहीं मिल सकी।
लगातार दो शतक जमा चुके हैं गिल, 5 अन्य बैटर्स के भी 200+ रन
डिफेंडिंग चैंपियन के पास टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा और विजय शंकर जैसे बल्लेबाज हैं, जो अच्छे फॉर्म में हैं। साथ ही हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और राशिद खान मिडिल ऑर्डर को विस्फोटक बना रहे हैं। मिडिल ऑर्डर में इन्हीं 4 फिनिशर्स के होने से टीम किसी भी ओवर में अपना स्कोरिंग रेट बढ़ाने की क्षमता रखती है।
बैटिंग लाइन के टॉपर शुभमन गिल लगातार दो शतक लगा चुके हैं। उनके नाम 680 रन हैं। मौजूदा सीजन के टॉप रन स्कोरर में गिल दूसरे स्थान पर हैं। वहीं प्लेऑफ की टीमों में गिल ही टॉपर हैं।
टीम के बाकी बैटर्स में कप्तान हार्दिक पंड्या (289 रन), विजय शंकर (287 रन), ऋद्धिमान साहा (287 रन), डेविड मिलर (255 रन) और साई सुदर्शन (223 रन) भी 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं। ऐसे में गुजरात का बैटिंग लाइन अप किसी भी बॉलिंग यूनिट की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखता है।
शमी-राशिद सीजन के टॉप विकेट टेकर
गुजरात के पास मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जैसे पेसर के साथ राशिद खान और नूर अहमद जैसे रिस्ट स्पिनर भी हैं। यश दयाल के रूप में लेफ्ट आर्म पेसर की वैरायटी है। इनके अलावा टीम में हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतिया और दासुन शनाका के रूप 4 अलग बॉलिंग ऑप्शन भी अवेलेबल हैं, जिन्हें टीम ने कम ही मौकों पर यूज किया।
शमी और राशिद सीजन के टॉप विकेट टेकर हैं। दोनों ने 24-24 विकेट लिए हैं। शमी ने तो इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं। वहीं राशिद ने इतने ही विकेट 7 से 15 ओवरों के बीच निकाले। मोहित 17 और नूर अहमद भी 13 विकेट ले चुके हैं।
टाइटंस में करोड़पतियों की भरमार टाइटंस में करोड़पति प्लेयर्स की भी भरमार है। फ्रेंचाइजी ने 18 खिलाड़ियों को एक करोड़ से ज्यादा की कीमत देकर खरीदा, इनमें से 13 ही प्लेइंग-11 में जगह बना सके। 15-15 करोड़ रुपए के कप्तान हर्दिक पंड्या और राशिद खान बैट और बॉल दोनों से रिजल्ट दे रहे हैं।
यहां देखें कीमत के हिसाब से टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन…
अब गुजरात टाइटंस की स्ट्रेंथ और वीकनेस देखते हैं…
GT की स्ट्रेंथ
- चेज करना पसंद है: हार्दिक पंड्या की टीम ने पिछले दो सीजन में 30 मुकाबले खेले, इनमें से 22 जीते। 17 बार स्कोर चेज किया, 14 जीते और 3 ही गंवाए। यानी चेज करते हुए उन्होंने 82.35% मैच जीते। इस सीजन गुजरात ने चेज करते हुए 6 और पहले बैटिंग करते हुए 4 मैच जीते।
- अटैकिंग बैटिंग ऑर्डर: गुजरात का मिडिल ऑर्डर बेहद अटैकिंग है। गिल, साहा और शंकर के बाद पंड्या, मिलर, तेवतिया और राशिद खान फिनिशिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं, जो किसी भी समय तेजी से रन बना सकते हैं। राशिद ने तो इस सीजन 237.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
- स्पिन और तेज दोनों पिचों पर कारगर गेंदबाज: शमी नई गेंद से तो वहीं मोहित और राशिद मिडिल और डेथ ओवर्स में विकेट लेते हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद भी मिडिल ओवर्स में विकेट निकालते हैं। इन चारों के अलावा टीम में यश दयाल, हार्दिक, शनाका, तेवतिया और विजय शंकर के रूप में कुल 9 बॉलिंग ऑप्शन अवैलेबल हैं।
GT की वीकनेस
- डिफेंड करते हुए रिकॉर्ड अच्छा नहीं: चेजिंग में बेस्ट गुजरात ने अब तक 30 में से 13 बार पहले बैटिंग की है। इनमें से 8 मैच जीते, जबकि 5 गंवाए। डिफेंड करते हुए गुजरात की जीत का प्रतिशत 61.53% है। ऐसे में CSK की जीत का चांस गुजरात को पहले बैटिंग देने के बाद ही ज्यादा हो सकता है।
- पावरप्ले में शमी का जोड़ीदार नहीं: शमी ने तो पावरप्ले में 15 विकेट निकाले, लेकिन दूसरे एंड पर उन्हें अटैकिंग पार्टनर नहीं मिला। टीम ने मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल से लेकर स्पिनर राशिद खान तक को ट्राई कर लिया, लेकिन नई गेंद से कोई भी बॉलर दूसरे एंड से दबाव नहीं बना पा रहा है।
- चेपॉक में खेलने का एक्पीरियंस नहीं: GT चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक में पहली बार कोई मुकाबला खेलेगी। ऐसे में चेन्नई को घरेलू परिस्थितियों और फैंस दोनों का सपोर्ट मिलेगा। चेपॉक में इस साल स्पिन फ्रेंडली विकेट की जगह बैटिंग पिचें बनाई गईं। ऐसें में गुजरात के बॉलर्स की यहां खूब पिटाई हो सकती है।
16वें सीजन में GT के की-मोमेंट्स
1. यश दयाल की बॉल पर 5 छक्कों के बाद शानदार वापसी की
KKR के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर राशिद खान ने सीजन की पहली हैट्रिक ली, लेकिन इस मैच में रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को जीता हुआ मुकाबला हरा दिया। यह गुजरात के खेमे के लिए मनोबल तोड़ने वाला था, टीम ने पंजाब से अगला मुकाबला जीता, लेकिन राजस्थान से हार मिली।
रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर गुजरात टाइटंस को हार का स्वाद चखाया था।
RR के बाद GT का अगला मुकाबला LSG से था। 135 रन के टारगेट के सामने लखनऊ को जीत के लिए 7 ओवर में 35 रन ही चाहिए थे और टीम के 9 विकेट बाकी थे। यहां टाइटंस के बॉलर्स ने 42 गेंदों पर 27 रन ही दिए और 7 रन से मैच जीत लिया।
गुजरात ने 42 गेंदों पर लखनऊ के बैटर्स को 35 रन नहीं बनाने दिए।
2. मुंबई से हारे मुकाबले में चमके राशिद
मुंबई ने गुजरात को वानखेड़े स्टेडियम में 27 रन से हराया, लेकिन इस मुकाबले में राशिद खान की बेहतरीन बैटिंग देखने को मिले। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद महज 32 गेंदों पर 79 रन की नॉटआउट पारी खेल दी। उनकी पारी ने टीम को मैच तो नहीं जिताया, लेकिन राशिद की बैटिंग की वैल्यू जरूर बढ़ा दी।
लेग स्पिनर राशिद खान ने मुंबई के खिलाफ बैटिंग में 32 गेंदों पर 79 रन बनाए।
3. गिल की लगातार दो सेंचुरी
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई से 27 रन से हारने के बाद शुभमन गिल ने लगातार दो शतक जमाए। इन शतकों ने टीम की बैटिंग यूनिट का कॉन्फिडेंस बढ़ाया। जो क्वालिफायर-1 में मददगार साबित होगा।
शुभमन गिल ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में शतक लगाकर RCB को प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं करने दिया।
अब देखते हैं CSK के खिलाफ टीम की परफॉर्मेंस…
CSK के खिलाफ अजेय है GT
CSK के खिलाफ गुजरात अजेय है, यानी धोनी की टीम अब तक गुजरात को हरा नहीं पाई है। दोनों के बीच अब तक 3 मुकाबले हुए हैं, तीनों ही गुजरात ने जीते। टीम ने 2 मुकाबले पिछले सीजन तो वहीं एक मैच इसी सीजन जीता। ऐसे में आंकड़े गुजरात के पक्ष में हैं। हेड टु हेड के अलावा गुजरात का करेंट प्रदर्शन भी टीम को आज के मैच में फेवरेट बना रहा है।
गुजरात में शनाका हो सकते हैं रिप्लेस
गुजरात टाइटंस ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका को पिछले 2 मैच खिलाए, लेकिन बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही कुछ खास करने का मौका नहीं मिला। ऐसे में टीम उनकी जगह शिवम मावी या साई सुदर्शन को चेन्नई के खिलाफ मौका दे सकती है।
CSK के खिलाफ टीम की पॉसिबल प्लेइंग-11
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, यश दयाल और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : विजय शंकर, दासुन शनाका, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ और अभिनव मनोहर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.