GT Vs MI फैंटेसी इलेवन: मोहम्मद शमी के पास पर्पल कैप, सूर्या-आकाश दिला सकते हैं पॉइंट्स
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्ले ऑफ में आज क्वालिफायर-2 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPLरिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर ले सकते हैं।
- किशन मुंबई के टॉप प्लेयर में से एक हैं। वह अब तक 15 मैचों में 30 की औसत से 454 रन बना चुके हैं। वह तीन हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 140 से ऊपर का रहा है।
बैटर
बल्लेबाजों में सुर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा ,शुभमन गिल और डेविड मिलर को शामिल कर सकते हैं।
- सूर्यकुमार इस समय फॉर्म में हैं। मिस्टर 360 डिग्री ने इस सीजन 15 मैचों में 42 की औसत से 544 रन बनाए हैं। सूर्या के नाम 4 हाफ सेंचुरी के साथ 1 सेंचुरी भी हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 183 से ऊपर का रहा है।
- तिलक वर्मा 10 मैचों में 43 की औसत से 300 रन बनाए हैं। वे एक हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 158 से ऊपर का रहा है।
- गिल शानदार प्लेयर हैं। गुजरात के टॉप रन स्कोरर हैं। 15 मैचों में 722 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने अब तक 4 हाफ सेंचुरी जमाई हैं। साथ ही दो शतक भी जमा चुके हैं।
- डेविड मिलर 14 मैचों में 32 की औसत से 259 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 145 से ऊपर का रहा है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, कैमरून ग्रीन और विजय शंकर को शामिल कर सकते हैं।
- हार्दिक नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आ रहे हैं। अब तक 14 मैचों में 297 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी ले चुके हैं।
- ग्रीन मुंबई के एकमात्र ऑलराउंडर हैं। इस सीजन 15 मैचों में 422 रन बना चुके हैं। साथ ही 9.31 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट भी लिए हैं।
- शंकर मैच विनर हैं। 12 मैचों में 37 की औसत से 301 रन बना चुके हैं। 3 हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर का रहा है।
बॉलर
बॉलर में मोहम्मद शमी,राशिद खान और आकाश मधवाल को शामिल कर सकते हैं।
- शमी के पास पर्पल कप है। पावरप्ले में विकेट निकालते हैं। इस सीजन 15 मैचों में 26 विकेट ले चुके हैं।
- राशिद गुजरात के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं और अब तक 25 विकेट ले चुके हैं।
- आकाश मधवाल इस सीजन खेले 7 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। एलिमिनिटेर के खेले गए मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 5 मैचों में 5 विकेट लिए।
कप्तान किसे चुनें?
शुभमन गिल को कप्तान और सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान चुन सकते हैं।
नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। मैच में ये खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करने के साथ खराब भी परफॉर्म कर सकते हैं। टीम बनाने के दौरान फैंटेसी गेम से जुड़े रिस्क को ध्यान में रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.