ICC महिला वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस वर्ल्ड कप में लगातार 7वां लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। बारिश की वजह से 43 ओवर के खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाया। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.1 ओवर में 136 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जीत में बेथ मूनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
बांग्लादेश की ओर से लता मंडल ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 33 रन लता मंडल ने बनाए। वहीं ओपनर शर्मिन अख्तर ने 24 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं लांघ सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्डनर और जोनासेन ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (बाएं) और एनाबेल सदरलैंड इंग्लैंड की पारी को संभाला और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 26 रन तक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए। उसके बाद बेथ मूनी ने ढहती पारी को संभाला। उन्होंने गार्डनर के साथ 70 रन तक पहुंचाया। सबसे ज्यादा 75 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी खेली। उन्होंने सदरलैंड के साथ मिलकर शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। सदरलैंड 39 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज भी रहीं।
3-4 चौथे स्थान के लिए इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, भारत में रेस
अब तीसरे और चौथे स्थान के लिए भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होड़ है। वहीं न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान से सेमीफाइनल के होड़ बाहर हो चुके हैं। इंग्लैंड और भारत को एक- एक मैच खेलना है, जबकि वेस्टइंडीज के लीग मैच खत्म हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका के साथ ड्रॉ के बाद वेस्टइंडीज के भी 7 मैचों में 7 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं भारत पाचवें स्थान पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.