ICC की प्लेइंग-11 में विराट और सूर्या: टीम ऑफ द टूर्नामेंट में इंग्लैंड के 4, भारत-पाक के दो खिलाड़ी शामिल
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC)के टीम ऑफ द टूर्नामेंट में विराट और सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है। ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। इसमें रविवार को पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा करने वाली इंग्लैंड टीम के 4 सदस्यों को शामिल किया है। इंग्लैंड ने रविवार को खेले गए फाइनल में 5 विकेट से मात दी। वह दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का पहला डबल वर्ल्ड चैंपियन है। इंग्लैंड के नाम इस समय वनडे वर्ल्ड कप खिताब भी है। पहली बार किसी टीम के पास एक साथ वनडे और टी-20 दोनों का वर्ल्ड टाइटल है।
ICC के टीम ऑफ द टूर्नामेंट में इंग्लैंड औार भारत के अलावा कई देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है। फाइनल में हारने वाली पाकिस्तान टीम के भी भारत के बराबर दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है।
विराट को नंबर-3 और सूर्या को नंबर-4 पर
इस टीम में सलामी बल्लेबाजों के रूप में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और जोस बटलर को जगह मिली है। एलेक्स ने 6 मैचों में 42.40 की औसत से 212 रन बनाए। जबकि जोस बटलर ने 6 मैचों में 45 की ओसत से 225 रन बनाए। वे टूर्नामेंट के चौथे टॉप स्कोरर हैं। जबकि नंबर 3 के लिए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को जगह दी गई है। कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 296 रन बनाए हैं। जिनमें 4 हाफ सेंचुरी भी शामिल है। कोहली ने 96 की औसत से रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 137 का रहा। वहीं सूर्याकुमार को चौथे नंबर पर शामिल किया गया है। सूर्या टूर्नामेंट के तीसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 59.75 की औसत से 239 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 189.68 रहा। अपनी पारी में सूर्या ने 3 हाफ सेंचुरी भी जड़े हैं। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स हैं। बतौर ऑलराउंडर जिम्बाब्वे के सिकंदर राजा और पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान को आईसीसी की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रखा गया है।
पेसर के तौर पर शाहीन शाह अफरीदी और सैम करन
वहीं पेसर्स के तौर पर इग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर सैम करेन और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को भी शामिल किया गया है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे सैम करेन को आठवें और शाहीन शाह अफरीदी को 11 वें नंबर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा 9वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पेसर एनरिक नोर्त्या, 10वें नंबर पर इंग्लैंड के मार्क वुड को जगह दी गई है। जबकि 12 वें खिलाड़ी के तौर पर भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को जगह मिली है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.