ICC विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप आज से: भारत का पहला मैच मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ; जानें टूर्नामेंट का फॉर्मेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC Women’s Under 19 World Cup Team Players List 2023; IND Vs SA Match Schedule & Time Table | Cricket News
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
शनिवार से ICC का पहला अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। 20 ओवर फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत आज से ही करेगा। पहला मैच होम टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ शाम 5:15 बजे से बेनोनी के स्टेडियम में होगा। 16 टीमों के टूर्नामेंट में कुल 41 मैच होंगे। 29 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।
आगे खबर में हम भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन देखेंगे। साथ ही टूर्नामेंट किस फॉर्मेट में हो रहा है और भारत को अगले राउंड में पहुंचने के लिए क्या करना होगा, यह भी जानेंगे। सबसे पहले नीचे के ग्राफिक में देखें आज के मैचों का शेड्यूल…
अब जानें टूर्नामेंट के बारे में
14 जनवरी से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 29 जनवरी तक चलेगा। साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट होस्ट कर रहा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद 9 फरवरी से यहां विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा। बेनोनी और पोचेस्ट्रूम शहर के 4 स्टेडियम में अंडर-19 वर्ल्ड कप के सभी मैच खेले जाएंगे। 16 टीमों को 4-4 के चार अलग ग्रुपों में बांटा गया है। टीम इंडिया मेजबान साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ ग्रुप-डी में है।
चारों ग्रुप की टॉप-3 टीमें सुपर-6 राउंड में जाएंगी। इनसे 6-6 टीमों के 2 पुल बनेंगे। ग्रुप-ए और ग्रुप-डी की 3-3 टीमें पुल-1 में जाएंगी। ग्रुप-बी और ग्रुप-सी की 3-3 टीमें पुल-2 में जाएंगी। दोनों पुल की 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेगी। फाइनल जीतने वाली टीम ICC के पहले अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप की चैंपियन बनेगी।
देखें किस ग्रुप में कौन सी टीम है…
ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेलेगा भारत
टीम इंडिया शेफाली वर्मा की कप्तानी में उतरी है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड की उप कप्तान श्वेता सेहरावत हैं। भारत की सीनियर टीम से खेल चुकीं विकेटकीपर ऋषा घोष भी टीम में शामिल हैं। शनिवार शाम 5:15 बजे बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में भारत का पहला मैच साउथ अफ्रीका से होगा। 16 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे यूएई से दूसरा और 18 जनवरी को शाम 5:15 बजे स्कॉटलैंड से भारत का तीसरा मैच होगा। सभी मैच बेनोनी में ही होंगे।
भारत कैसे पहुंचेगा अगले राउंड में
ग्रुप स्टेज में भारत को 3 में से कम से कम 2 मैच जीतने होंंगे। ऐसा होने पर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज की टॉप-3 टीमों में रहेगी और सुपर-6 राउंड में पहुंच जाएगी। सुपर-6 राउंड में 12 टीमों के बीच कुल 14 मैच होंगे। एक टीम 2 मैच खेलेगी। सेमीफाइनल खेलने के लिए भारत को दोनों ही मैच जीतने होंगे।
साउथ अफ्रीका को 4-0 से सीरीज हराई
टूर्नामेंट से पहले भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी। भारत को इसमें 4-0 से जीत मिली थी। एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। 9 और 11 जनवरी को अंडर-19 टूर्नामेंट के 16 वॉर्म अप मैच खेले गए। भारत ने भी 2 मैच खेले। पहले मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया। लेकिन, दूसरे मैच में हमें बांग्लादेश के हाथों 3 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ शेफाली वर्मा। भारत की टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में उतर रही है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, सौम्या तिवारी, सोनिया मेंधिया, रिचा घोष (विकेटकीपर), हर्ले गाला, टिटास सधु, अर्चना देवी, मन्नत कश्यप, सोनम यादव और एमडी शबनम।
साउथ अफ्रीका : ओलुहले सियो (कप्तान), ई जांसे वान रेंसबर्ग, सिमोन लॉरेंस (विकेटकीपर), कराबा मेसो, मेडिसन लैंड्समेन, कायला रेनेके, अनिका स्वार्ट, जेम्मा बोथा, जेन्ना एवंस, अयांडा लुबी और सेशनी नाईडु।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.