ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा- 3 मैचों के फाइनल से विजेता चुना जाए; पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी उठाया था मुद्दा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravi Shastri Says Best Of 3 Finals Would Be Ideal For WTC Going Ahead | India Tour Of England Ind Vs New Zealand World Test Championship Final
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ICC को फाइनल के नियमों में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। WTC फाइनल में 3 मैचों की सीरीज होनी चाहिए। इसके आधार पर विजेता चुना जाना चाहिए।
इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि विजेता का फैसला एक टेस्ट के बजाय तीन टेस्ट के आधार पर होना चाहिए था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून के बीच साउथैंप्टन के द एजिस बाउल में एकमात्र फाइनल मैच खेला जाएगा।
”टीम इंडिया फाइनल में पहुंचना डिजर्व करती है”
रवि शास्त्री ने कहा- ICC अगर इस चैंपियनशिप को जारी रखना चाहती है, तो बेस्ट ऑफ 3 सही रहेगा। हालांकि, इसे ICC को फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) की वजह से जल्द से जल्द खत्म करना होता है। हमारे प्लेयर्स ने इस फाइनल को अर्जित किया है। उन्होंने पिछले कुछ समय में मुश्किल हालात में मैच खेले हैं और जीत छीनकर लाए। हमारे लिए फाइनल में पहुंचना ही बड़ी जीत है।
”इंडियन क्रिकेट के स्टैंडर्ड को हमेशा ऊंचा रखना है”
शास्त्री ने कहा- यह पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। इसकी अहमियत अब तक हुए मैचों से कहीं ज्यादा होगी। टेस्ट क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट है। टेस्ट में खिलाड़ियों की क्षमता और उनके धैर्य की परीक्षा होती है। यह टूर्नामेंट कोई 3 महीने से नहीं चल रहा, बल्कि पिछले 2 साल से खेला जा रहा है। हम पिछले कुछ समय से दुनिया की नंबर-1 टीम हैं। सिर्फ इस टूर्नामेंट से हमारी चुनौती समाप्त नहीं हो जाएगी। हमें इंडियन क्रिकेट के स्टैंडर्ड को हमेशा ऊंचा रखना है।
”UEFA चैंपियंस लीग फाइनल की तरह है WTC फाइनल”
शास्त्री ने कहा- यह फुटबॉल की तरह है। अगर कोई टीम चैंपियंस लीग जीतती है, तो वो वहीं नहीं रुक जाती। टीम आगे भी इस कॉम्पिटिशन को जीतने के लिए मेहनत करती है। हम भी इसी तरह इस बार फाइनल जीतकर आगे भी अपने वर्चस्व को बरकरार रखना चाहते हैं।
कपिल देव ने भी WTC फाइनल को लेकर दिया था बयान
इससे पहले कपिल देव ने कहा था- यह अच्छी बात है कि ICC की ओर से टेस्ट मैच को लोकप्रिय बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मुझे यकीन है कि लोगों को यह पसंद आएगा। मेरा मानना है कि अगर वर्ल्ड टेस्ट फाइनल चैंपियनशिप 3 टेस्ट मैचों का होता, तो अच्छा होता।
”लॉर्ड्स में ट्रॉफी उठाने का अलग ही मजा है”
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि अगर यह फाइनल रोज बाउल की जगह लॉडर्स में खेला जाता तो बेहतर होता। लॉडर्स का इतिहास रहा है। मैनचेस्टर भी एक अच्छा विकल्प हो सकता था, लेकिन लॉडर्स में ट्रॉफी उठाने का अलग ही मजा है।
3 दिन सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करना होगा
भारतीय टीम बुधवार को चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड रवाना होगी। महिला क्रिकेट टीम भी इसी फ्लाइट में इंग्लैंड जाएगी। दोनों टीमें गुरुवार को लंदन पहुंचेंगी। मेन्स टीम को साउथैंप्टन में और वुमन्स टीम को ब्रिस्टल में 3 दिन तक सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा। इस दौरान खिलाड़ियों की हर रोज कोरोना जांच भी की जाएगी। इसके बाद खिलाड़ियों को छोटे-छोटे ग्रुप में प्रैक्टिस की इजाजत दी जाएगी। 10 दिन के बाद खिलाड़ी नॉर्मल प्रैक्टिस कर सकेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.