मुंबई19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL2023 से बाहर हो सकते हैं। वहीं अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचता है तो उनके खेलने पर संशय है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड में जुलाई में होना है। भारतीय टीम मैनेजमेंट उनकी इंजरी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं।
NCA में रिहैब कर रहे हैं बुमराह
बुमराह IPLमें मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। वह इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और वहां पर पिछले कुछ समय गेंदबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं। ऐसे में सभी उम्मीद की जा रही थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में खेलते हुए दिख सकते हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी फिटनेस के आधार पर किसी तरह का कोई खतरा ना उठाते हुए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया। उसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह मार्च-अप्रैल में होने वाले IPL से वापसी कर सकते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि उनके फिट होने में समय लग सकता है।
टीम मैनेजमेंट का फोकस वर्ल्ड कप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2023 और जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेलने पर संशय है। ऐसे में बुमराह अब इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक BCCI और टीम मैनेजेंट ने बुमराह को इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वापसी कराने का लक्ष्य रखा है।वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस वर्ष भारत में अक्टूबर- नवंबर में होना है।
7 महीने से क्रिकेट से दूर हैं बुमराह
डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह पिछले 7 महीने से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी मैच सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेला था। दरअसल पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को पीठ में परेशानी सामने आई थी। स्ट्रैस फ्रेक्चर की वजह से बुमराह एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की लेकिन 2 मैच के बाद ही वह बाहर हो गए। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से भी बुमराह पूरी तरह से बाहर हो गए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.