IPL अपडेट: टीमें कर रही हैं मंजूरी मिलने का इंतजार, अलग-अलग जत्थे में UAE रवाना होंगी टीमें, चेन्नई पहुंचे धोनी
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा फेज-2 का पहला मुकाबला
IPL-14 फेज 2 के शुरु होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। धीरे-धीरे सभी टीमें यूएई रवाना होने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। आईपीएल-14 के दूसरे फेज के मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाएंगे।
टीमें कर रही है मंजूरी मिलने का इंतजार
दैनिक भास्कर से बात करते हुए आईपीएल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, सभी टीमें फिलहाल यूएई सरकार से प्लेन लैंडिंग की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। मंजूरी मिलने पर 13 से 16 अगस्त के बीच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के खिलाड़ी यूएई के लिए रवाना होंगे।
बात अगर मुंबई इंडियंस की करें तो टीम के सभी भारतीय खिलाड़ी लगभग एक महीने से मुंबई में है और प्रैक्टिस कर रहे हैं। मुंबई और पंजाब की टीमें 19 अगस्त को यूएई के लिए फ्लाइट पकड़ सकती है। सूत्र के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी 20 अगस्त और सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीमें 29 या 30 अगस्त को यूएई के लिए उड़ान भर सकती है।
चेन्नई पहुंचे धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 10 अगस्त को IPL फेज-2 की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंच गए। धोनी के अलावा टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुछ अन्य खिलाड़ी भी चेन्नई पहुंचकर टीम के साथ जुड़ रहे हैं। टीम के खिलाड़ियों के लिए कोई कैंप नहीं लगाया गया है और सभी मंजूरी मिलना का इंतजार कर रहे हैं।
19 सितंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला
जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फैंस के बीच भी आईपीएल को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। IPL-14 के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
दिल्ली है टॉप पर
IPL-14 की बात करें तो टूर्नामेंट के सस्पेंड होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान रही। जबकि दूसरे स्थान पर CSK का नाम आता है। टॉप-4 में तीसरे पायदान पर आरसीबी और चौथे पर मुंबई इंडियंस मौजूद है।
पिछले साल भी आईपीएल का पूरा सत्र यूएई के मैदानों पर खेला गया था और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम खिताब जीतने में सफल रही थी। इस बार टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे और फिर से मुंबई इंडियंस को जीत का दावेदार माना जा रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.