IPL में आज LSG vs MI: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों को जीत जरूरी, हेड-टु-हेड में दोनों बराबार; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
लखनऊ33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज टॉप-4 की टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मकुाबला खेला जाएगा। मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज का मैच जीतने वाली टीम नंबर-2 पर आ जाएगी।
मुंबई एक ओर किसी भी मार्जिन से जीत हासिल करने पर नंबर-2 हो जाएगी, वहीं लखनऊ को इसके लिए बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, टूर्नामेंट में प्रदर्शन, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…
मुंबई के पास नंबर-2 पर आने का मौका
मुंबई इंडियंस इस वक्त पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। उनके 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम आज का मैच जीतने पर चेन्नई को पीछे कर नंबर-2 पर आ जाएगी।
लखनऊ के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर कैमरून ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड और क्रिस जॉर्डन हो सकते हैं।
लखनऊ कर देगी मुंबई को पीछे
लखनऊ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। उनके 12 मैचों में 6 जीत, 5 हार और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं। आज का मैच बड़े अंतर से जीतने पर टीम मुंबई के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स को भी पीछे कर नंबर-2 पर पहुंच जाएगी।
मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और काइल मेयर्स हो सकते हैं।
हेड-टु-हेड में दोनों बराबर
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए। इनमें दोनों को ही 1-1 बार जीत मिली। दोनों मैच पिछले सीजन में हुए थे, इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार ही भिड़ेंगी।
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस बार बहुत धीमी रही है। यहां स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद मिली। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा हुआ है। इस सीजन यहां का औसत स्कोर भी 132 रन ही रहा है।
वेदर कंडीशन
लखनऊ में आज रात का मौसम गर्म रहेगा, बारिश नहीं होगी। टेम्परेचर 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वाधेरा, विष्णु विनोद, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, ट्रिस्टन स्टब्स, आकाश मधवाल, तिलक वर्मा और राइली मेरेडिथ।
लखनऊ सुपरजायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम और दीपक हुड्डा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.