IPL आगाज से पहले ब्रावो का नया गाना: नंबर वन गाने पर ड्वेन नए डांसिंग मूव्स के साथ आए नजर, बोले- अपने दूसरे घर भारत में रिलीज से खुश
मुंबई6 मिनट पहले
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो IPL के आगाज से पहले अपना नया गाना नंबर वन रिलीज कर दिया है। ब्रावो ने ये गाना कॉलिन वेडरबर्न के साथ मिलकर लिखा है। ब्रावो ने कहा, ‘ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है, डांसिंग नंबर होने के अलावा मेरे ज्यादातर गानो के गहरे मायने होते हैं। मैं अपने इस गाने को अपने दूसरे घर भारत में रिलीज करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे फैंस को काफी पसंद आने वाला है।’
चैंपियन गाना हुआ था सुपरहीट
इससे पहले ब्रावो का चैंपियन गाना सुपरहीट हुआ था। भारत में इस गाने को काफी पसंद किया गया था। ब्रावो ने कहा, ‘गाने के पोस्टर और टीजर को बहुत प्यार मिला है और हमें यकीन है कि ये डांसिंग नंबर दर्शकों को मदहोश कर देगा। हमने पूरे गाने को बहुत अच्छी तरह से शूट किया है।’ हमेशा की तरह गाने में ड्वेन का एक सिग्नेचर स्टेप है जो जल्द ही धूम मचाने वाला है।
जडेजा के लिए खुश हूं
ब्रावो से जब चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रवींद्र जडेजा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं जडेजा के लिए बहुत खुश हूं। वह अपने करियर में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सब उनके लिए बहुत खुश हैं। वह इसके हकदार थे। वह महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी बनने के लिए सबसे अच्छी पसंद हैं। हम उनका साथ देंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि वह एक कामयाब लीडर बनें।’
धोनी से मेरा रिश्ता बहुत मजबूत
ब्रावो ने धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है। यह कई साल से चला आ रहा है और साल-दर-साल और मजबूत होते जा रहा है। एक क्रिकेटर के तौर पर, एक कप्तान के रूप और बतौर एक इंसान उनका मेरे करियर पर काफी गहरा असर रहा है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बना। यह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कामयाब लीग में से एक है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.