IPL ऑक्शन में ईशांत शर्मा की अनदेखी: भास्कर के सवाल पर बीच में ही फोन काटा, कोच श्रवण कुमार बोले- अभी उनके अंदर 3 साल क्रिकेट बाकी
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को IPL मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। यह पहला मौका नहीं है, जब ईशांत को खरीदार नहीं मिला है। इससे पहले 2018 में भी उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। आईपीएल में खरीददार नहीं मिलने पर ईशांत के करियर को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि कहीं उनका करियर अब खत्म होने के कगार पर तो नहीं। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में ईशांत को एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
जब दैनिक भास्कर ने आईपीएल ऑक्शन में अनदेखी पर ईशांत से सवाल किया तो उन्होंने फोन काट दिया। वहीं, ईशांत शर्मा के बचपन के कोच श्रवण कुमार का कहना है कि IPLऑक्शन में टीमों की अनदेखी से उनके टेस्ट करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने भास्कर से बातचीत में कहा कि ईशांत अभी 3 साल तक खेल सकते हैं। अब भी उनकी बॉलिंग स्पीड 140 किमी/घंटा से ज्यादा है। ऐसे में आईपीएल में नहीं बिकने से अभी उनका करियर खत्म नहीं होने वाला है।
टी-20 में युवा और ऑलराउंडर पर टीमों का फोकस
इशांत ने कोच ने कहा कि टी-20 में टीमों का फोकस ऑलराउंडर पर ज्यादा होता है। इस फॉर्मेट में टीमें चाहती हैं कि उनके पास ऐसे गेंदबाज हों जो गेंदबाजी के साथ टीम के लिए तेजी से रन भी बना सकें। वहीं, टीमों का फोकस अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों पर भी ज्यादा होता है। क्योंकि उनकी बेस प्राइस भी कम होती है, दूसरी ओर वह ज्यादा फिट भी होते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज
श्रवण कुमार ने कहा कि ईशांत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा कपिल देव ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। कपिलदेव ने 131 मैचों में 434 विकेट लिए हैं जबकि जहीर खान ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए हैं। वहीं, ईशांत शर्मा ने भी 105 मैचों में 311 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में इशांत के नाम 93 विकेट
ईशांत शर्मा ने 2008 से 2021 के बीच खेले 94 मैचों में 37.02 की औसत से 73 विकेट लिए हैं। ईशांत ने सबसे ज्यादा विकेट 2013 में लिए थे। उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 15 विकेट झटके थे। वहीं, 2019 में आईपीएल में वापसी करते हुए इशांत के खाते में 13 मैचों में 13 विकेट आए थे। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए इशांत 3 मैचों में केवल 1 विकेट ले पाए थे। वहीं, अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो इशांत ने 80 वनडे में 5.73 की इकोनॉमी रेट से 115 विकेट अपने नाम किए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.