IPL ऑक्शन से पहले लखनऊ-अहमदाबाद का धमाका: राहुल-अय्यर हो सकते हैं दो नई टीमों के कप्तान, राशिद को 16 करोड़ का ऑफर; रेस में वार्नर भी आगे
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 के लिए रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं। अब मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से तीन-तीन खिलाड़ी (2 भारतीय, 1 विदेशी) खरीद सकती हैं। 31 दिसंबर तक दोनों टीमें के पास इन प्लेयर्स का नाम का चयन करने का मौका रहेगा। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो लखनऊ की टीम केएल राहुल को अपने साथ लिया है और वह बतौर कप्तान टीम के साथ नजर आएंगे। हालांकि टीम ने अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।
ये 3 खिलाड़ी होंगे लखनऊ में शामिल!
खबरों की मानी जाए तो लखनऊ ने राहुल को उनकी टीम जॉइन करने के लिए 20 करोड़ रुपये को ऑफर दिया है। साल 2018 में पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था। अगर राहुल लखनऊ से जुड़ते हैं तो IPL इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन जाएंगे।
लोकेश राहुल के अलावा लखनऊ फ्रेंचाइजी लेग स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। राशिद को हैदराबाद से 9 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन लखनऊ ने उन्हें भी 16 करोड़ का ऑफर दिया है।
इसके अलावा ईशान किशन और युजवेंद्र चहल भी लखनऊ टीम की रडार पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सभी को हैरान करते हुए राशिद खान को रिलीज कर दिया था। वहीं, चहल पिछले कई साल से विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ईशान ने भी पिछले दो IPL सीजन में जनकर रनों की बारिश की है।
अहमदाबाद की नजरें भी दिग्गजों पर
IPL 2022 से जुड़ने वाली दूसरी नई टीम है… अहमदाबाद। CVC कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है। ये फ्रेंचाइजी रिलीज किए प्लेयर्स में श्रेयस अय्यर, डेविड वार्नर और हार्दिक पंड्या को अपनी साथ जोड़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अय्यर को टीम के कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं। 2019 में अय्यर ने बतौर कप्तान दिल्ली को 7 सालों के बार प्लेऑफ में पहुंचाया था और 2020 में भी टीम ने उनकी अगुआई में रनर-अप रही थी। ऐसे में अय्यर को टीम का कैप्टन बनाना अहमदाबाद के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
वार्नर को SRH ने रिटेन नहीं किया। लास्ट दो IPL से वह बेरंग नजर आए थे। इतना ही नहीं खराब फॉर्म के चलते न सिर्फ उनको कप्तानी से निकाला गया बल्कि टीम से भी ड्रॉप कर दिया। वार्नर ने दमदार वापसी की और टी-20 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे। मौजूदा एशेज सीरीज में भी उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। वहीं, हार्दिक फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनका अनुभव अहमदाबाद के काम आ सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.