IPL के बाद बड़े खिलाड़ियों को मिलेगा आराम: रोहित, राहुल, विराट, बुमराह समेत 7 प्लेयर्स इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे, वर्कलोड मैनेजमेंट का प्रयास
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![IPL के बाद बड़े खिलाड़ियों को मिलेगा आराम: रोहित, राहुल, विराट, बुमराह समेत 7 प्लेयर्स इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे, वर्कलोड मैनेजमेंट का प्रयास IPL के बाद बड़े खिलाड़ियों को मिलेगा आराम: रोहित, राहुल, विराट, बुमराह समेत 7 प्लेयर्स इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे, वर्कलोड मैनेजमेंट का प्रयास](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/26/ipl-1_1650939234.jpg)
IPL के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। 3 सप्ताह के इस दौरे पर कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम देने की बात सामने आ रही है।
सूत्र के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा इस दौरे पर आराम पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। इसके अलावा बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के सारे मुकाबलों में भी सभी प्लेयर्स हिस्सा नहीं लेंगे।
वर्कलोड मैनेजमेंट प्रोग्राम तैयार कर रहा है BCCI
भारतीय टीम को IPL 2022 के बाद 9 से 19 जून के बीच पांच शहरों में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम को आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। ऐसे में वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए भारत की टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। कुछ प्लेयर्स को कुछ मैच खेलने पड़ सकते हैं, क्योंकि उनकी फॉर्म टीम के लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आउट ऑफ फॉर्म प्लेयर्स के साथ मैदान पर उतरना टीम को भारी पड़ सकता है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/26/ipl-15_1650944539.jpg)
सूत्र के अनुसार, एक प्रभावी वर्कलोड मैनेजमेंट प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है, ताकि IPL में लंबे अरसे तक बायो-बबल में रहने के बाद खिलाड़ी तरोताजा होकर टीम इंडिया का हिस्सा बन सकें।
राहुल द्रविड की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
यह भी सामने आ रहा है कि खिलाड़ियों को कितनी अवधि तक आराम दिया जाए, इसका फैसला टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड से बात करने के बाद ही लिया जाएगा। दरअसल टीम काफी समय से साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही है और उसके लिए खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट होना अनिवार्य है। बायो-बबल में होने वाली थकान को देखते हुए आराम का फैसला लिया गया है। टीम इंडिया लंबे अरसे से ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है और द्रविड इसके लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।
![पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद खिलाड़ियों के बिजी शेड्यूल को दोष दिया गया था। नए कोच राहुल द्रविड ऐसी किसी परेशानी को पहले ही दूर कर लेना चाहते हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/26/ddd_1650941478.webp)
पिछली बार टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद खिलाड़ियों के बिजी शेड्यूल को दोष दिया गया था। नए कोच राहुल द्रविड ऐसी किसी परेशानी को पहले ही दूर कर लेना चाहते हैं।
हार्दिक पर फैसला बाकी
यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या के भविष्य पर क्या निर्णय होता है। हार्दिक पंड्या की प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी IPL 15 से हुई है। वह IPL में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। 6 मुकाबलों में उनके बल्ले से 74 की औसत से 295 रन निकले हैं। साथ ही वह 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी कर रहे हैं। यह निर्णय जल्दी लिए जाने की उम्मीद है कि IPL के लंबे सत्र के बाद हार्दिक घरेलू साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए चुने जाएंगे या सीधे आयरलैंड में T20I सीरीज के दौरान मैदान में उतरेंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/26/ipl-15_1650941977.jpg)
हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं । फिलहाल वे गुजरात टाइटन्स के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम टॉप पर चल रही है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.