IPL के राइजिंग स्टार शिवम दुबे: ज्यादा वजन के कारण शिवम दुबे को खेल छोड़ना पड़ा था, 5 साल बाद वापसी की, अब जिताया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 CSK Vs RCB Shivam Dubey Had To Leave The Game Due To Overweight, Returned After 5 Years, Now Won
36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ज्यादा वजन के कारण क्रिकेट छोड़ने वाले शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहली जीत दिलाई। 28 साल के शिवम ने पुरानी टीम बेंगलुरू के खिलाफ 46 गेंदों पर 95* रनों की पारी खेली। यह उनका बेस्ट स्कोर भी है। 2019 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले शिवम एक वनडे और 13 टी20 खेल चुके हैं। शिवम को पहली बार मैन ऑफ द मैच मिला। उन्होंने अवाॅर्ड पिता को डेडिकेट किया।
शिवम को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से था
शिवम को क्रिकेट खेलने का शौक बचपन से था। वे उसमें ही करिअर बनाना चाहते थे, लेकिन जब वे 14 साल के थे तब उनको ज्यादा वजन होने के कारण क्रिकेट छोड़ना पड़ा था। पांच साल बाद वापसी कर अंडर-23 के ट्रायल में उतरे थे। इस दौरान सलेक्टर्स उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए थे।
शिवम ने अपने फिटनेस पर पूरा फोकस किया।
50 लाख था बेस प्राइज, 4 करोड़ में बिके थे शिवम
50 लाख बेस प्राइज वाले शिवम को चेन्नई ने 4 करोड़ में खरीदा। ऑक्शन में शिवम को लेकर चेन्नई सहित कई टीमों ने अच्छी खासी बोली लगाई थी, लेकिन अंत में चेन्नई ने बोली जीत ली। इससे पहले 2021 में राजस्थान ने शिवम को 4.40 करोड़ में खरीदा था, जबकि 2019 में बेंगलुरू ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा था।
शिवम ने इस बार 5 मैचों में ही बना लिए 200 से ज्यादा रन
शिवम ने मौजूदा सीजन के 5 मैचों में ही 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं। पिछले साल राजस्थान की ओर से खेलते हुए शिवम ने 9 पारियों में 230 रन बनाए थे। 2020 व 2019 में शिवम बेंगलुरू के लिए खेलते थे। 2020 में 11 पारियों में 129 रन और 2019 में 4 पारियाें में 40 रन बनाए थे। वे 29 मैचों में 27.55 की औसत से 606 रन बना चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.