IPL के 2 मैचों की 10 रोमांचक तस्वीरें: जैसे-जैसे मैच कोहली के कब्जे में आता गया, वो सामने वाली टीम को देखकर दहाड़ने लगे, नाचने लगे; नीतीश राणा ने तोड़ा कैमरा
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली की टीम बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बात से कोहली इतने खुश थे कि उन्होंने मैदान में नाचना शुरू कर दिया था। वे सामने वाली केएल राहुल की टीम पंजाब किंग्स की ओर देखकर दहाड़ रहे थे, नाच रहे थे। मैच जैसे-जैसे उनके कब्जे में आता जा रहा था उनका सेलिब्रेशन बढ़ता जा रहा था।
हम यहां कोहली के सेलिब्रेशन की 7 तस्वीरें रख रहे हैं। साथ ही रविवार को खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के मैच की 3 रोमांचक तस्वीरें भी दिखाएंगे।
कोहली का ये रिएक्शन निकोलस पूरन के विकेट गिरने के बाद का है। ये पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट था। पूरन 13वें ओवर में आउट हो गए थे।
पूरन का विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल जब कोहली के पास पहुंचे तो कोहली ने उन्हें गले तो लगाया लेकिन, वापस लौटते पूरन की ओर मुंह कर के चिल्लाने लगे।
मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर ही शाहबाज के साथ नाचने लगे। मयंक 42 गेंद में 57 रन बना चुके थे। वे टिके रहते तो शायद मैच का पासा पलट देते।
कोहली का ये बल्ले-बल्ले रिएक्शन पंजाब के मिडिल ऑर्डर के आखिरी ताकतवर बैट्समैन ऐडन मार्करम के आउट होने के बाद का है। मार्करम 14 गेंद में 20 रन की तेज पारी खेलकर कोहली के लिए परेशानी बन रहे थे।
शाहरुख खान के आउट होने के बाद जैसे-जैसे गेंद निकलती जा रही थी, कोहली अपनी जगह पर ही कभी खुशी तो कभी अग्रेशन दिखा रहे थे।
ये वो तस्वीर है जब कोहली की टीम मैच जीत चुकी थी। वो मैदान पर ही अपने खिलाड़ियों को ऐसे गले लगा रहे थे जैसे फाइनल जीत लिया हो। हालांकि फेज 2 में शुरुआती दो मैच हारने के बाद कोहली को ड्रेसिंग रूम में अपनी टीम को डांटते हुए देखा गया था। उन्होंने अपने खिलाड़ियों से कहा कि हमें शर्म आनी चाहिए।
ये बैट्समैन कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा हैं। इन्होंने रविवार के मैच में एक ऐसा चौका लगाया कि बाउंड्री के अंदर ट्रॉली पर घूम रहा कैमरा ही टूट गया।
इस बॉलर की एक तस्वीर दिखानी जरूरी है, क्योंकि ये वो इंडियन बॉलर हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं। इनका नाम है-उमर मलिक। कश्मीर के रहने वाले हैं। SRH के लिए IPL में खेलते हैं।
चलते-चलते ये तस्वीर भी देखते जाइए। इसमें पिंक ड्रेस में दिख रहीं अश्रिता शेट्टी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मनीष पांडे की पत्नी हैं। रविवार के मैच में मनीष को प्लेइंग-11 में नहीं रखा था। लेकिन उनकी पत्नी मैच देखने आई थीं। इसमें उनके पति की टीम हार गई। लेकिन उन्होंने मैच का पूरा आनंद लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.