IPL ने यूपी के क्रिकेटरों को क्या दिया?: LSG से ज्यादा DC और SRH ने खिलाया, 9 खिलाड़ी खेले, 2 डगआउट में बैठे रहे
कानपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 15वें सीजन में यूपी के 11 क्रिकेटरों को 22.50 करोड़ रुपए मिले। दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद ने खिलाए 3-3 खिलाड़ी, लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदे थे 3 पर खिलाए 2 ही। आइए देखते हैं कि यूपी को इस सीजन से क्या-क्या मिला।
- लखनऊ सुपर जायंट्स: मोहसिन खान, अंकित राजपूत खेले और करण शर्मा डगआउट में बैठे रहे।
- दिल्ली कैपिटल्स: कुलदीप यादव, शिवम मावी, रिंकू सिंह।
- सनराइजर्स हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, कार्तिक त्यागी।
- गुजरात टाइटंस: यश दयाल।
- मुंबई इंडियन्स: आर्यन जुयाल।
सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप ने लिए, लेकिन चर्चा मोहसिन की
कुलदीप यादव ने इस IPL में 21 विकेट लिए।
लखनऊ ने यूपी के 3 खिलाड़ियों को लिया था। लेकिन 1 को सिर्फ 1 मैच खिलाया, 1 को मौका नहीं दिया। जिसे मौका दिया उसने 9 मैच में 14 विकेट लिए।
- मोहसिन खान: 9 मैच खेले, 14 विकेट लिए, 23 रन भी बनाए
- अंकित राजपूत: मौका नहीं मिला
- करण शर्मा: 1 मैच खेला और 4 रन बनाए
- कुलदीप यादव: 14 मैच खेले, 21 विकेट लिए और 48 रन भी बनाए
- यश दयाल: 9 मैच खेले 11 विकेट लिए
- शिवम मावी: 6 मैच खेले 5 विकेट लिए और 3 रन भी बनाए
- रिंकू सिंह: 7 मैच में 174 रन बनाए
- भुवनेश्वर कुमार: 14 मैच खेले, 12 विकेट लिए और 24 रन भी बनाए
- कार्तिक त्यागी: 2 मैच खेले, 1 विकेट लिया और 7 रन भी बनाए
- प्रियम गर्ग: 2 मैच खेले और 46 रन बनाए
- आर्यन जुयाल: खेलने का मौका नहीं मिला
सबसे ज्यादा पैसा शिवम को मिला, टॉप परफॉर्मर बने मोहसिन
शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ में खरीदा था। उनके साथ कुल 10 और खिलाड़ी ऑक्शन में बिके थे। इन्हें कुल 22.50 करोड़ रुपए मिले।
इस सीजन में शिवम मावी को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 7.25 करोड़ में खरीदा।
- शिवम मावी: 7.25 करोड़
- कुलदीप यादव: 2 करोड़
- भुवनेश्वर कुमार: 4.20 करोड़
- कार्तिक त्यागी: 4 करोड़
- यश दयाल: 3.20 करोड़
- रिंकू सिंह: 55 लाख
- अंकित राजपूत: 50 लाख
- प्रियम गर्ग: 20 लाख
- आर्यन जुयाल: 20 लाख
- मोहसिन खान: 20 लाख
- करण शर्मा: 20 लाख
IPL में लखनऊ प्लेऑफ तक पहुंचने से यूपी के और क्रिकेटरों मौका मिलने के आसार
IPL के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ तक पहुंची। पूरे सीजन में टीम टॉप 3 में शामिल रही। इससे टीम की पहचान बन गई। टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वो अगले साल और ज्यादा मजबूती से मैदान में उतरेंगे। टीम प्रबंधन ने ये भी कहा कि वो आने वाले समय में यूपी के टैलेंट पर नजर रखेगी।
रिंकू सिंह ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से नाईट राइडर्स को मैच में जीत दिलाई।
इंडियन टीम के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी है यूपी वालों ने
विजेता गुजरात टाइटंस के ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने 11 विकेट लेकर अपनी दावेदारी पेश की है। इसी साल के अंत में T20 विश्व कप होगा। उसमें कुलदीप यादव और शिवम मावी भी नजर आ सकते हैं।
IPL यूपी को रैना जैसे सितारे दे चुका है
इस सीजन के चलते हो सकता है कि कुलदीप यादव के दोबार सेलेक्शन होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। लेकिन इससे पहले सुरेश रैना, पीयूष चावला जैसे खिलाड़ियों को IPL ने लंबे समय तक खेलते रहने का मौका दिया। अब रिंकू सिंह और शिवम मावी भी रेस में आ गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.