IPL पर दिए बयान से पलटे रमीज राजा: पहले कहा- PSL का ऑक्शन कराएंगे तो कोई IPL नहीं खेलेगा, अब बोले- मुझे गलत समझा गया
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कुछ दिन पहले IPL को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर हम पाकिस्तान सुपर लीग में ऑक्शन कराएंगे तो कोई IPL नहीं खेलेगा। अब वह अपने बयान से पलट गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया है। उन्हें पता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था आज के समय में कहां पहुंच चुकी है।
अब रमीज राजा ने कहा है कि उन्हें पता है कि भारत की अर्थव्यवस्था आज के समय में कहां है और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कहां है। हमारे पास पाकिस्तान सुपर लीग को बेहतर करने के लिए प्लान है। हम ऑक्शन के जरिए खिलाड़ियों की नीलामी कराएंगे, लेकिन दूसरी बातों को लेकर मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। पाकिस्तान लीग के अब तक सात सीजन आयोजित किए गए हैं। इस साल लाहौर कलंदर्स की टीम चैंपियन बनी थी। उसने फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को हराया था।
पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा 1-2 करोड़ रुपए मिलते हैं, अगर खिलाड़ी प्लेटिनम कैटेगरी में हो।
लोग IPL को भूल जाएंगे
रमीज राजा ने यहां तक दावा किया था कि फ्यूचर में PSL इतना बड़ा हो जाएगा कि दुनिया IPL को भूल जाएगी। बता दें कि IPL की तर्ज पर बाकी देशों ने भी टी-20 लीग शुरू की। इनमें ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग (BBL), वेस्टइंडीज ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) और बांग्लादेश ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) शामिल है, लेकिन जो सफलता इंडियन प्रीमियर लीग को मिली। वह अन्य लीग हासिल नहीं कर पाई।
क्यों IPL की तरह खिलाड़ियों की नीलामी करना चाहता है पाकिस्तान?
IPL की प्राइज मनी 20 करोड़ रुपए है। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग में विजेता टीम को 3.2 करोड़ मिलते हैं।
अभी पाकिस्तान बोर्ड रेवेन्यू के लिए PSL,स्पॉन्सरशिप और ICC पर ही निर्भर है। पाकिस्तान बोर्ड अब अधिक रेवेन्यू की खातिर अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित करना चाहता है। अभी तक PSL में खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के द्वारा शामिल किया जाता रहा है। नीलामी के लिए पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा जोर दे रहे हैं। उनका मानना है कि अभी ये वक्त बाजार इसके लिए सही है।
क्या होता है ड्राफ्ट सिस्टम
इंग्लैंड के ‘द हंड्रेड’ और पाकिस्तान में होने वाले टी-20 लीग (PSL) में ड्राफ्ट सिस्टम से खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। वहां खिलाड़ियों की नीलामी नहीं होती है। ड्राफ्ट को कैटेगरी में बांटा जाता है। जैसे- प्लेटिनम, डायमंड, गोल्ड, सिल्वर। इसके बाद टीम ड्रॉ में हिस्सा लेती है। ड्रॉ के आधार पर टीमों के खिलाड़ी चुनने का क्रम होता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.