IPL फेज-2 सुपर शनिवार फैंटेसी-11 गाइड: दिल्ली-राजस्थान के मैच में सैमसन और रबाडा होंगे की-प्लेयर; पंजाब के लिए गेल दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स, राशिद होंगे गेमचेंजर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021DC Vs RR And PBKS Vs SRH Predicted Playing 11; Dream11 Team Fantasy Playing, DC Vs RR And PBKS Vs SRH
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 फेज-2 में आज डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मुकाबला दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला जाएगा, जबकि शाम को हैदराबाद के सामने पंजाब की चुनौती होगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इन दोनों हाईवोल्टेज मैचों में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स Vs राजस्थान रॉयल्स
विकेटकीपर– फैंटेसी-11 में बतौर विकेटकीपर RR के कप्तान संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है। संजू सैमसन बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं और IPL 14 में उनका बल्ला अभी तक आग उगलता नजर आया है।
बैटर– दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबुधाबी कै मैदान पर खेला जाएगा। दिल्ली और राजस्थान पिछले मैच में मिली जीत के साथ मैदान पर उतरेंगी। दिल्ली की बात करें तो टीम के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद है। वहीं, रॉयल्स के खेमे में अनुभव की कमी है। फैंटेसी-11 के लिए इस मैच में ऑरेंज कैप होल्डर शिखर धवन व श्रेयस अय्यर और राजस्थान से लियाम लिविंग्स्टोन और महिपाल लोमरोर को शामिल किया जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और ज्यादा पॉइंट्स भी दिला सकते हैं।
ऑलराउंडर्स– ऑलराउंडर्स में आप राजस्थान के क्रिस मॉरिस और दिल्ली से अक्षर पटेल को शामिल कर सकते हैं। मॉरिस इस सीजन में 14 विकेट ले चुके हैं और बल्ले से भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। वहीं, अक्षर ने पिछले मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे और वह भी बल्ले से मैच को बदल सकते हैं।
बॉलर्स– बॉलिंग डिपार्टमेंट में दिल्ली से आवेश खान और कगिसो रबाडा और राजस्थान से मुस्ताफिजुर रहमान और कार्तिक त्यागी आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं। त्यागी ने पिछले ही मैच में सभी का दिल जीता था, जबकि अबुधाबी के मैदान पर मुस्ताफिजुर रहमान और आवेश खान फायदेमंद सिद्ध हो सकते हैं। रबाडा के खाते में भी पिछले मैच में 3 विकेट आए थे और RR के खिलाफ वह हर मैच में औसत दो विकेट जरूर लेते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद Vs पंजाब किंग्स
विकेटकीपर– इस मैच के लिए पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल को बतौर विकेटकीपर फैंटेसी-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। राहुल ने पिछले मैच में भी 49 रन बनाए थे और मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर में भी उनका नाम दूसरे स्थान पर आता है।
बैटर– बतौर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, डेविड वार्नर और अब्दुल समद पर दांव लगाया जा सकता है। मयंक ने पिछले मुकाबले में फिफ्टी लगाई थी और शारजाह के मैदान पर गेल, वार्नर और समद विस्फोटक पारियां खेल सकते हैं।
ऑलराउंडर– बतौर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और जेसन होल्डर पर दांव लगाया जा सकता है। होल्डर का अनुभव SRH के काम आ सकता है और दीपक भी पंजाब के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी फैंटेसी-11 में ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं।
बॉलर्स– गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है। अर्शदीप और शमी ने पिछले मैच में मिलाकर 8 विकेट हासिल किए थे। वहीं राशिद और भुवी भी हैदराबाद के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.