अमृतसर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 में रविवार रात सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रनों से हरा दिया, लेकिन इस हार के बीच भी SRH के अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों पर 39 रन बनाए और IPL 2022 में बल्लेबाजों की श्रेणी में तीसरे नंबर पर आ गए। अभिषेक हर मैच में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार उनकी रैंकिंग में सुधार देखने को मिल रहा है।
IPL 2022 के मैचों में शॉट लगाते हुए अभिषेक शर्मा।
रविवार शाम SRH और CSK के बीच हुए मैच में अभिषेक ने हैदराबाद की तरफ से ऑपनर की भूमिका अदा की। अभिषेक ने अच्छी शुरुआत करते हुए 5 चौके और 1 छक्के के साथ 24 गेंदों पर 39 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक की रैंकिंग में सुधार हुआ और वह 8वें रैंक से अब IPL के 15वें सीजन में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। अभिषेक 9 मैचों में 324 रन बना चुके हैं। अभिषेक अभी तक 134.43 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं।
36 चौके और 9 छक्के लगा चुके अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने इस IPL में अभी तक 36 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। 2 अर्धशतक भी उन्होंने बनाए हैं। इस सीजन में पहले नंबर पर जोस बटलर हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 155.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 566 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल ने 145.01 की स्ट्राइक रेट के साथ 451 रन बनाए हैं।
अभिषेक शर्मा एक मैच के दौरान पैवेलियन लौटते हुए।
अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ
सनराइजर्स हैदराबाद का अब अगला मैच 5 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने जा रहा है। यह मैच ब्रेबोर्न – सीसीआई, मुंबई में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। पिता व कोच राज कुमार शर्मा का कहना है कि अभिषेक इस मैच में भी अच्छे रन बनाएगा और अपनी रैंकिंग को बरकरार रखेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.