IPL में आज दूसरा मैच बेंगलुरु vs गुजरात: जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
बेंगलुरु34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज आखिरी डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा, जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
इस सीजन में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं बेंगलुरु इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर बाद 3:30 बजे से शुरू होगा।
बेंगलुरु 13 में से सात मैच जीती
बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे सात में जीत और छह मैचों में हार मिली। टीम के पास 14 अंक के हैं। टीम आज जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है, साथ ही उन्हें रन रेट भी मुंबई से ज्यादा मेंटेन करना होगा। मुकाबला हारने पर टीम चाहेगी कि मुंबई भी अपना मैच हार जाए।
गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल और वेन पार्नेल हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।
गुजरात 13 में से नौ मैच जीती
गुजरात ने इस सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिनमें उसे नौ में जीत और केवल चार मैचों में हार मिली। टीम दस टीमों की पॉइंट्स टेबल में 18 अंक के साथ टॉप पर है। आज का मैच हारने पर भी टीम नंबर-1 पर ही रहेगी। ऐसे में टीम आज एक्सपेरिमेंट कर सकती है।
बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, दासुन शनाका, राशिद खान और नूर अहमद हो सकते हैं। इनके अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबर
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं। दोनों को एक-एक बार जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच अपने हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जानी जाती है। बल्लेबाज इस मैदान पर बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को परेशान होते देखा गया है।
वेदर कंडीशन
बेंगलुरु में रविवार को बादल छाएं रहेंगे। बारिश के साथ आंधी आने की भी संभावनाएं हैं। रात का टेम्परेचर 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर : दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई और केदार जाधव।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : यश दयाल, श्रीकर भरत, दर्शन नलकंडे, आर साईकिशोर, शिवम मावी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.