IPL में आज पहला मैच MI v/s KKR: टूर्नामेंट इतिहास में 32वीं बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, कोलकाता पर भारी मुंबई; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था। वहीं दिन का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम पहले मैच की दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
मुंबई को तीन मैच में सिर्फ एक जीत मिली है अभी तक
मुंबई के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवा दिए थे। वहीं तीसरे मैच में उसने दिल्ली को हराकर जीत का खाता खोला था। मुंबई को पहले मैच में बेंगलुरु और दूसरे में चेन्नई ने हराया था।
कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी कैमरून ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, राइली मेरिडिथ और टिम डेविड हो सकते हैं। इनके अलावा रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
KKR को दो में हार और दो में जीत मिली
कोलकाता का इस सीजन में यह पांचवां मैच होगा। उसे पिछले चार मैचों में दो हार और दो जीत मिली है। कोलकाता को पहले मैच में पंजाब ने सात रन से हराया था। दूसरे मुकाबले में उसने बेंगलुरु और तीसरे में मौजूदा चैंपियन गुजरात को हराया। वहीं चौथे मैच में उसे हैदराबाद ने 23 रन से मात दी।
मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और लॉकी फर्ग्युसन हो सकते हैं। इनके अलावा नीतीश राणा, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में कोलकाता पर मुंबई भारी
मुंबई टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। उसने पांच बार खिताब जीता है। वहीं कोलकाता दो बार चैंपियन बनी है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हुईं। जिनमें मुंबई को 22 और कोलकाता को सिर्फ 9 बार जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां घरेलू, IPL या इंटरनेशनल सभी मैच में जमकर रन बनते हैं।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन मुंबई का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। मुंबई में रविवार का टेम्परेचर 36 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ और राइली मेरिडिथ।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, सुयश शर्मा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, डेविड वीसे, कुलवंत खेजरोलिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.