IPL में आज पहला मैच PBKS Vs RCB: चंडीगढ़ के PCA मैदान पर खेले गए 6 मैचों में दोनों टीमों ने 3-3 जीते ; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
चंडीगढ़2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा, जो चंडीगढ़ के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच छह मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने तीन-तीन में जीत दर्ज की है।
पंजाब किंग्स अपने कप्तान शिखर धवन के फिट होने की दुआ कर रहा होगा। धवन कंधे की चोट के कारण 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे। उनकी जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने कप्तानी की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
बेंगलुरु का छठा मुकाबला
बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें उसे दो में जीत और तीन में हार मिली है। अभी उसके चार अंक हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा और वेन पार्नेल हो सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
पंजाब के पांच मैचों में छह अंक
पंजाब ने इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है। अभी उसके छह अंक हैं। बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी सैम करन, सिकंदर रजा, कगिसो रबाडा और मैथ्यू शॉर्ट हो सकते हैं। इसके अलावा शिखर धवन और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
हेड टु हेड में पंजाब आगे
पंजाब और बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। ओवरऑल हेड टु हेड रिकॉर्ड में पंजाब आगे है। 17 में PBKS और 13 में RCB को जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक समान रहती है। यहां शुरूआती ओवर्स में पेसर्स को को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच बल्लेबाजों को मदद करना शुरु कर देती है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन चंडीगढ़ का मौसम ज्यादा गर्म नहीं रहेगा, बादल छाए रहेंगे। चंडीगढ़ में गुरुवार का टेम्परेचर 31 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की आशंका नहीं है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी, ऋषि धवन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और विजयकुमार वैशाख।
इम्पैक्ट प्लेयर: डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा और अनुज रावत।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.