IPL में आज CSK vs LSG: 4 साल बाद चेपॉक में खेलेगी चेन्नई, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर
चेन्नई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ उतरेगी। मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहला मैच हारने के बाद चेन्नई का लक्ष्य इस सीजन में जीत का खाता खोलने पर होगा। वहीं सीजन की पहली जीत के बाद लखनऊ के हौसले बुलंद होंगे।
CSK 4 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। यहां आखिरी बार टीम ने साल 2019 में मुंबई के खिलाफ IPL मैच खेला था। उसके बाद कोरोना के कारण चेपॉक में कोई मुकाबला नहीं हुआ। आगे स्टोरी में हम लखनऊ और चेन्नई का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, दोनों के टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।
चेन्नई 4 बार की चैंपियन
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने टूर्नामेंट में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा 4 खिताब जीते हैं। 13 में से 11 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 9 बार फाइनल भी खेला। इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई को गुजरात के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम उस हार को भूलकर इस मैच पर फोकस करना चाहेगी।
टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, मोईन अली और मिचेल सैंटनर हो सकते हैं। महीश तीक्षणा शुरुआती मैचों के लिए अवेलेबल नहीं हैं। इनके अलावा धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और शिवम दुबे जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
लखनऊ के हौसले बुलंद
लखनऊ ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। टीम ने घरेलू मैदान पर अपने पहले मुकाबले में दिल्ली को 50 रन से हराया था। तब काइल मेयर्स और मार्क वुड ने शानदार प्रदर्शन किया था।
CSK के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और मार्क वुड हो सकते हैं। क्विंटन डिकॉक शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इनके अलावा रवि बिश्नोई, केएल राहुल और दीपक हुड्डा जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।
चेन्नई पर हावी लखनऊ
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए क्वालीफायर तक का सफर तय किया था। तब लखनऊ और चेन्नई की टीमें लीग स्टेज में 1 बार भिड़ी थीं। उस मुकाबले को लखनऊ ने जीता था।
पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम में 38 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। कप्तान को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए। इस मैदान पर बैटर्स को स्पिनर्स के खिलाफ संभल कर खेलना होगा।
वेदर कंडीशन
चेन्नई में सोमवार को मौसम साफ रहने वाला है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसलिए फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। सोमवार को यहां का टेम्परेचर 33 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और कृष्णप्पा गौतम।
इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, यश ठाकुर,करन शर्मा, प्रेरक मांकड।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.