IPL में आज MI vs RCB: बेंगलुरु के खिलाफ लगातार चौथी हार से बचना चाहेगी मुंबई; जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
बेंगलुरु39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगे। मैच शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई को बेंगलुरु के खिलाफ पिछले दो सीजन (2022 और 2021) में लगातार तीन बार हार मिली है। बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं तो वहीं रोहित शर्मा मुंबई की कमान संभालेंगे।
आगे स्टोरी में हम बेंगलुरु और मुंबई का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, दोनों के टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।
मुंबई लीग की सबसे सफल टीम
मुंबई लीग की सबसे सफल टीम है और उसने कुल 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टीम 15 सीजन में से 9 बार प्लेऑफ में पहुंची और 6 बार फाइनल भी खेला। उसे पिछले सीजन 14 में से 10 मैचों में हार मिली थी। इस कारण उन्हें 10वें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा।
बेंगलुरु के खिलाफ टीम कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरनडॉर्फ को अपने 4 विदेशी प्लेयर बना सकती हैं। वहीं रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
पिछले प्रदर्शन से आगे बढ़ना चाहेगी RCB
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन रहा था। टीम ने क्वालीफायर तक का सफर तय किया था। उसे क्वालिफायर-2 में राजस्थान ने हराकर फाइनल में जगह बनाई था। RCB अब तक खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी है।
ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोस हेजलवुड और बैटर रजत पाटीदार चोटिल होने के कारण शुरुआती दौर से बाहर रह सकते हैं, जिससे टीम को नुकसान होगा। पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ग्लेन मैक्सवेल भी पहला मैच मिस कर सकते हैं। वहीं वनिंदु हसरंगा भी कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
मुंबई के खिलाफ टीम फाफ डु प्लेसिस, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल और रीस टॉप्ले को अपने 4 विदेशी प्लेयर बना सकती हैं। वहीं विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
बेंगलुरु पर भारी रही है मुंबई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस IPL के इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। लेकिन, दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैचों की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 30 बार हुई है। इनमें से ज्यादातर बार मुंबई ने बाजी मारी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 17 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं RCB को कुल 13 मैचों में जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम हमेशा बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है और हमने पिछले सीजन में कई बड़ी पारियां इस मैदान में देखी हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी।
वेदर कंडीशन
आज बेंगलुरु का मौसम सामान्य रहने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु का तापमान 20 से 33 डीग्री के बीच रहने की संभावना है। बारिश नहीं होगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, फिन एलन, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉप्ले, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश दीप, कर्ण शर्मा और सुयश प्रभुदेसाई।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप वारियर, रमनदीप सिंह और शम्स मुलानी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.