IPL में इस बार घरेलू मैदान का फायदा नहीं: 38 पारियों में 10 बार 200 से ज्यादा रन बन चुके;टॉप-20 परफॉर्मर्स में 14 भारतीय खिलाड़ी
दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 16वें सीजन के 15 दिन बीत चुके हैं। शुक्रवार तक 19 मैचों के बाद राजस्थान रॉयल्स शीर्ष पर और दिल्ली कैपिटल्स अंतिम स्थान पर है। टूर्नामेंट अभी तक काफी संतुलित नजर आया है, और शायद यही इसके रोमांच की वजह भी है। आंकड़े बताते हैं कि किसी भी टीम को परिस्थिति से कम या ज्यादा फायदा नहीं मिला है।
19 में से 10 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम और 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। इससे पता चलता है कि पिचों का व्यवहार दोनों टीमों के पक्ष में रहा है और ओस का भी ज्यादा असर नहीं पड़ा है।
IPL के मौजूदा सीजन में 3 साल बाद होम-अवे फॉर्मेट की वापसी हुई है। इसमें भी आंकड़े काफी संतुलित नजर आते हैं। 19 में से 9 मुकाबलों में मेजबान टीम और 10 बार मेहमान टीम को जीत मिली है। यानी कोई भी टीम घरेलू मैदान का अनुचित फायदा नहीं उठा सकी है। फिलहाल सिर्फ लखनऊ ने घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा है।
बल्लेबाजी: पावरप्ले में सबसे तेज राजस्थान रॉयल्स, इकलौती टीम, जिसका स्ट्राइक रेट 180 से ज्यादा
मौजूदा सीजन में टीमें पावरप्ले को टारगेट करती दिखी हैं। प्रति ओवर 8.98 रन बना रही हैं। राजस्थान, चेन्नई, गुजरात तो पहले छह ओवर्स में 145 के ऊपर से स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रही हैं। राजस्थान सबसे आगे है, जिसने अपने 4 मैचों में पावरप्ले में 181.25 के रेट से रन बनाए हैं।
पिछले साल तक टीम का पावरप्ले में औसत स्ट्राइक रेट मात्र 119 का था। पावरप्ले में हैदराबाद सबसे धीमी रही है, जिसने 113.19 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। कुल स्कोर की बात करें तो 10 बार टीमें 200+ का स्कोर छू चुकी हैं। सबसे बड़ा स्कोर (228/4) हैदराबाद ने बनाया है। टूर्नामेंट में 41 अर्धशतक भी लग चुके हैं। शतक सिर्फ हैरी ब्रुक ने बनाया है।
बाउंड्री: हर 8वीं गेंद पर चौका और 16वीं गेंद पर छक्का लग रहा, लेकिन पावरप्ले में छक्के नहीं मार रहीं टीमें
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन IPL के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा 16 छक्का जड़ा है।
शुरुआती 15 दिनों के बाद आईपीएल का मौजूदा सीजन धूम-धड़ाके वाला साबित हो रहा है। टूर्नामेंट की हर 7.8वीं गेंद पर चौका और 15.5वीं गेंद पर छक्का लग रहा है। यह पिछले टूर्नामेंट से बेहतर है, जहां चौका हर 8.5वीं गेंद और छक्का हर 16.2वीं गेंद पर लग रहा था।
16वें सीजन के पावरप्ले में तो टीमें हर 5.2वीं गेंद पर चौका लगा रही हैं। हालांकि, पावरप्ले में छक्के लगाने में टीमें 25 गेंद तक ले रही हैं। अब तक सबसे ज्यादा छक्के निकलस और रुतुराज गायकवाड़ ने लगाए हैं। दोनों के नाम 14-14 छक्के हैं। रुतुराज पारी में 9 छक्के जमा चुके हैं।
गेंदबाजी: 38 पारियों में सिर्फ दो बार टीमें ऑल-आउट हुईं, दिल्ली-मुंबई सबसे फिसड्डी; गुजरात सबसे सफल
दिल्ली ने IPL के 16वें सीजन में अब तक खेले सभी चारों मैच हारे हैं।
38 पारियों में सिर्फ 2 बार टीमें ऑलआउट हुई हैं। कोलकाता ने बेंगलुरू को और मुंबई ने दिल्ली को ऑलआउट करने में सफलता पाई है। सबसे बेहतरीन गेंदबाजी गुजरात टीम की रही है, जिसने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 30 विकेट निकाले हैं।
दूसरे नंबर पर राजस्थान और चेन्नई ने विपक्षी टीमों के 28-28 विकेट चटकाए हैं। दिल्ली (18) और मुंबई (15) ने 20 से कम विकेट निकाले हैं। खराब गेंदबाजी के कारण ही यही दोनों टीमंे अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं। किफायती गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स सबसे आगे है, जिसने 8.02 रन प्रति ओवर दिए हैं। कोलकाता के गेंदबाज 9.81 रन प्रति ओवर लुटाकर सबसे महंगे साबित हुए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.