IPL में खराब अंपायरिंग: सुनील गावस्कर भड़के, कहा- इस तरह के खराब निर्णय पूरा मैच बदल सकते हैं
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने IPL 2021 के दौरान हो रही खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अंपायर के कुछ फैसले जीत और हार के अंतर को कम कर सकते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। इस तरह के खराब निर्णय पूरे मैच को बदल सकते हैं। यह अच्छी बात है कि दिल्ली मैच जीत गई।
CSK और DC मैच के दौरान भड़के सुनील गावस्कर
सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में आखिरी ओवर के दौरान ड्वेन ब्रावो की एक गेंद ऑफ स्टंप से बहुत दूर थी। इसके साथ ही वो गेंद पिच पर लैंड भी नहीं कर रही थी। लेकिन इस गेंद को TV अंपायर ने नो-बॉल की जगह वाइड बॉल करार दिया।
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा- ”वह स्पष्ट रूप से नो बॉल थी। हमने TV अंपायरों से कुछ फैसले लिए हैं, जो इन परिस्थितियों में जीत और हार के बीच अंतर को कम कर सकते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। यह अच्छी बात है कि दिल्ली जीत गई, क्योंकि इससे खेल बदल सकता था।”
फैसले का मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा
बता दें, इस फैसले का मैच के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा। दिल्ली के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। हेटमायर ने 18 गेंदों में 28 रन की पारी खेलकर इस रन चेज को पूरा किया।
गौतम गंभीर ने की DC टीम मैनेजमेंट की आलोचना
मैच के दौरान पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हेटमायर को लेकर दिल्ली टीम की आलोचना भी की। मैच में अश्विन को बल्लेबाजी के लिए हेटमायर से पहले भेजा गया था। गंभीर ने कहा कि अगर आप स्मिथ की जगह उन्हें मौका दे रहे हैं तो उनको इतना नीचे बल्लेबाजी कराने का मतलब क्या है? बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में से 10 में जीत हासिल कर 20 अंक हासिल कर लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.