IPL में गंभीर की नई पारी: लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बनाया मेंटोर, कप्तानी में 2 बार बना चुके हैं KKR को चैंपियन
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को टीम का मेंटोर नियुक्त किया है। गंभीर पहली बार IPL में किसी टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़ेंगे। बीते ही दिन लखनऊ ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को अपना हेड कोच बनाया है। क्रिकबज से बात करते हुए लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इस बात की पुष्टि की और कहा- जी हां हमने गौतम गंभीर को टीम के साथ बतौर मेंटोर जोड़ लिया है।
कोलकाता को बनाया 2 बार चैंपियन
गौतम गंभीर दो बार अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बना चुके हैं। उनकी कप्तानी में KKR ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट और 2014 में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से मात दी थी। गंभीर KKR के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के भी कप्तान रहे। IPL में बतौर कप्तान उन्होंने 129 मैच खेले और 71 जीतने में सफल रहे। 57 में उनको हार का सामना करना पड़ा।
7090 करोड़ की है लखनऊ की टीम
आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ की टीम को 7,090 करोड़ रुपए में खरीदा है और पांच साल बाद दोबारा लीग में वापसी कर रही है। इससे पहले गोयनका ग्रुप के पास दो साल 2016 व 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स की टीम रही थी। वहीं CVC कैपिटल ने 5,166 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम खरीदी है।
2007 और 2011 वर्ल्ड कप में गंभीर का खूब चला था बल्ला
भारत ने 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था। इस जीत में गंभीर का बहुत योगदान था। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तान के खिलाफ गौतम के बल्ले से 75 रन निकले थे। उनकी इसी पारी के ही बदौलत भारतीय टीम मैच में वापसी कर पाई थी।
2011 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में सचिन और सहवाग के जल्दी आउट होने के बाद गंभीर ने ही पारी संभाली थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली और मैच को भारत के पक्ष में ला दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.