IPL में राजस्थान के खिलाड़ियों का एनालिसिस: खलील को बाएं हाथ का गेंदबाज होने का मिला फायदा, कमलेश नागरकोटी को छोटा बॉल डालने से हुआ नुकसान
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- IPL 2022 Delhi Vs Mumbai Indians, Khaleel Got The Advantage Of Being A Left arm Bowler, Kamlesh Nagarkoti Suffered A Loss By Bowling A Short Ball
जयपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![IPL में राजस्थान के खिलाड़ियों का एनालिसिस: खलील को बाएं हाथ का गेंदबाज होने का मिला फायदा, कमलेश नागरकोटी को छोटा बॉल डालने से हुआ नुकसान IPL में राजस्थान के खिलाड़ियों का एनालिसिस: खलील को बाएं हाथ का गेंदबाज होने का मिला फायदा, कमलेश नागरकोटी को छोटा बॉल डालने से हुआ नुकसान](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/27/ipl_1648385061.jpg)
IPL 2022 के दूसरे दिन आज पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला i/e। मैच में DC ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। इस दौरान मुंबई के ओपनर्स रोहित और ईशान ने विस्फोटक शुरुआत दी। दोनों ने 67 रन की साझेदारी की। हालांकि रोहित अर्धशतक से चूके पर ईशान किशन ने 81 रन बनाए। मुंबई की बैटिंग के दौरान दिल्ली के बॉलर्स की जमकर पिटाई हुई। लेकिन कुलदीप यादव और खलील अहमद ने शानदार गेंदबजी कर मुंबई के स्कोर को 177 रन पर ही रोक दिया। मैच में कुलदीप यादव ने 3 और खलील अहमद ने 2 विकेट झटके। वहीं, कमलेश नगरकोटी की गेंदों पर मुंबई के बल्लेबाजों ने जमकर शॉट्स लगाए। दोनों खिलाड़ियों का पूर्व इंटरनेशनल तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने एनालिसिस किया।
![खलील ने मैच में दो विकेट लिए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/27/27-march-10_1648388103.jpg)
खलील ने मैच में दो विकेट लिए।
खलील का एनालिसिस
पूर्व इंटरनेशनल तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ने आज राजस्थान के दो गेंदबाज खलील अहमद और कमलेश नागरकोटी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। इसमें खलील ने शानदार वेरिएशन के साथ गेंदबाजी की। उन्हें बाएं हाथ के गेंदबाज होने का भी फायदा मिला। उनकी लय और लेंथ सही थी। यही कारण है कि अंत के दो ओवरों के दौरान उन्होंने मुंबई के बैट्समैन तिलक वर्मा और टिम डेविड के विकेट झटके। ऐसे में अगर खलील इसी तरह से लगातार परफॉर्म करते रहेंगे तो एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।
![नागरकोटी की प्रफोर्मेंस अच्छी नहीं रही।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/27/27-march-9_1648388141.jpg)
नागरकोटी की प्रफोर्मेंस अच्छी नहीं रही।
नागरकोटी का एनालिसिस
पंकज ने बताया कि राजस्थान के कमलेश का आज दिन नहीं था। नागरकोटी ने आज बहुत छोटा बॉल (शॉर्ट लेंथ) डाला। इसलिए उसकी बॉल पर रन पड़े। न्हें चौथे स्थान पर गेंदबाजी करने का मौका मिला। तब तक बल्लेबाज पूरी तरह से सेट हो चुके थे। यही कारण है कि उनके 2 ओवर में मुंबई के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 29 रन बना डाले। अब उनकी क्षमता पर सवाल खड़े होंगे, क्योंकि कमलेश बहुत शानदार गेंदबाज हैं। टी20 में एक मैच से प्रफोर्मेंस खराब नहीं माना जा सकता है। ऐसे में मुझे लगता है कि अगले मैच में अच्छा परफॉर्म कर कमलेश फिर से लय में लौट जाएंगे। पंकज ने बताया कि आज बैट्समैन को सपोर्ट करने वाला था। लेकिन दिल्ली के बॉलर्स ने अच्छा परफॉर्म किया। यही कारण है कि मुंबई जैसी शानदार बल्लेबाजों से भरी टीम को दिल्ली ने 177 रन पर ही रोक दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.