IPL में राजस्थान रॉयल्स की परफॉर्मेंस का एनालिसिस: टॉस हार के भी शानदार बैटिंग की बदौलत जीती टीम, बॉलिंग बनी स्ट्रैंथ
जयपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL का 5वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से करारी शिकस्त दी। मंगलवार शाम को हुए मुकाबले में टॉस हैदराबाद ने जीता और बॉलिंग का फैसला किया। ये फैसला हैदराबाद के लिए घातक साबित हो गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के कप्तान संजू सैमसन (55), देवदत्त पडिक्कल (41) और जोस बटलर (35) रनों की शानदार पारी खेल टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया।
इसके बाद टारगेट चेज कर रही हैदराबाद की पूरी टीम 149 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए और टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट भी पूरे किए। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स टीम का पूर्व इंटरनेशनल तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने एनालिसिस किया।
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर पंकज सिंह ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ही गलत किया था। जिसका राजस्थान खिलाड़ियों ने जमकर फायदा उठाया। संजू सैमसन की शानदार कप्तानी की बदौलत टीम ने शुरुआत से ही हैदराबाद पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। राजस्थान के खिलाड़ियों ने पावरप्ले के दौरान ही ताबड़तोड़ शॉट लगाकर हैदराबाद के बॉलर का आत्मविश्वास तोड़ दिया। जिसकी वजह से राजस्थान की टीम 200 रनों के स्कूल को पार कर गई। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम शुरुआती ओवर में ही धराशाही हो गई। पावर प्ले के दौरान टीम के खिलाड़ी टेस्ट मैच की तरह खेल रहे थे। इसकी वजह से उन पर दबाव बढ़ गया और लगातार विकेट गिरते गए। जिस से हैदराबाद की टीम उबर नहीं पाई।
पंकज सिंह ने बताया कि संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के शानदार आगाज में अहम भूमिका निभाई। टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा करता है जिस पर काफी खरे उतरते हुए संजू ने भी शानदार कप्तानी पारी खेली। ऐसे में अगर संजू अपनी फॉम को जारी रखते हैं। तो राजस्थान रॉयल्स के लिए तो अच्छा होगा ही। साथ ही संजू को भी जल्द ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।
पंकज ने कहा कि राजस्थान के बॉलर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाई। जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा और यजुवेंद्र चहल की बॉलिंग लाजवाब रही। दोनों ही बॉलर्स ने हैदराबाद कि खिलाड़ियों को शुरुआती ओवर से ही रन बनाने से रोक दिया। इस वजह से दबाव में आकर हैदराबाद के खिलाड़ी विकेट गवाने लगे। यही मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया। राजस्थान में अपने पहले ही मुकाबले में शानदार जीत हासिल करते हुए IPL खिताब पर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.