IPL में लगातार तीसरी हार से फ्रस्ट्रेशन में रोहित: मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में झुंझलाहट में दिखे रोहित, सवाल सुने बिना ही बोले- आवाज बढ़ाओ यार थोड़ा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022: Rohit MI Vs KKR Press Conference After The Match, Rohit Without Listening To The Question, He Said Raise Your Voice A Little Bit
मुंबई9 मिनट पहले
इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें सीजन में बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा। 5 बार IPL का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की इस सीजन में लगातार तीसरी हार है। KKR के खिलाफ मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा हताश नजर आए। मैच के बाद जब वह मीडिया को संबोधित करने आए, उसी दौरान एक डैरी मॉरिसन नाम के पत्रकार ने उनसे एक सवाल पूछ लिया। रोहित इतने फ्रस्ट्रेशन में थे कि सवाल सुने बिना ही उन्होंने कहा- आवाज बढ़ाओ यार थोड़ा। यह बात सवाल पूछने वाले मॉरिसन को अच्छा नहीं लगा और वे भी चिढ़ गए। हालांकि, उन्हें अपने सवालों के जवाब चाहिए था, इसलिए उन्होंने कुछ नहीं कहा।
पहले मैच के बाद नहीं चला रोहित का बल्ला
एक ओर जहां मुंबई इंडियंस को IPLमें खेले तीन मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं रोहित का बल्ला भी पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही चला। उसके बाद वह 2 अंकों का भी आंकड़ा नहीं छू सके। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए, वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 5 गेंदों में 10 रन ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12 गेंदों पर 3 रन बनाए।
रोहित बोले- पैट कमिंस रहे जीत के हीरो
रोहित ने कहा कि 15 ओवर तक हम मैच में बने हुए थे, पर पैट कमिंस ने शानदार बल्लेबाजी कर हमसे मैच छीन कर KKR की झोली में डाल दिया। उनसे इस तरह की पारी खेलने की उम्मीद नहीं थी। वहीं हम अच्छी शुरुआत नहीं कर सके, लेकिन आखिरी के 4-5 ओवरों में हमने 70 से ज्यादा रन बनाए, जो टीम के लिए अच्छा रहा।
कमिंस और वेंकटेश ने लगाई फिफ्टी
इस मैच में कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। कोलकाता की ओर से पैट कमिंस और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। कमिंस ने 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन और वेंकटेश अय्यर ने 41 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.