IPL मेगा ऑक्शन से पहले जेसन रॉय का धमाका: 245 के स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में जड़ा शतक, पारी में लगाए 10 छक्के
5 घंटे पहले
IPL मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लैंड ओपनर जेसन रॉय ने मैदान पर वापसी के साथ ही धमाका मचा दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज से पहले खेले गए वॉर्म अप मैच में रॉय ने सिर्फ 36 गेंदों पर शतक लगाया। किंगस्टन ओवल के मैदान पर खेले गए मैच में उन्होंने बारबडोस क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसीडेंट-XI के खिलाफ 47 गेंद में 115 रन की तूफानी पारी खेली।
शतकीय पारी के दौरान जेसन रॉय का स्ट्राइक रेट 244.68 का रहा और उन्होंने मैदान के चारों ओर दमदार शॉट्स लगाते हुए 9 चौके और 10 छक्के लगाए। पहले विकेट के लिए जेसन ने टॉम बैंटन (32) के साथ 141 रन जोड़े। रॉय के शतक के चलते इंग्लैंड ने 20 ओवर के खेल में चार विकेट खोकर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में बारबडोस-XI 137 रन ही बना सकी और मुकाबला 94 रन से हार गई।
मेगा ऑक्शन में रहेंगी नजरें
जेसन रॉय की इस पारी के बाद इसमें कोई शक है कि IPL मेगा ऑक्शन में सभी टीमों की नजरें उनके ऊपर बनी रहेगी। पिछले साल IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जेसन रॉय को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने 5 पारियों में 30 की औसत से 150 रन बनाए, लेकिन इस बार हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
रॉय ने अभी तक 13 IPL मैच खेले हैं और 129.02 के स्ट्राइक रेट के साथ 329 रन बनाए हैं। 13 पारियों में वह केवल 2 ही फिफ्टी लगा सके हैं। IPL में वह हैदराबाद के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं।
22 जनवरी को वेस्टइंडीज से पहला मैच
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज 22 से 30 जनवरी तक खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में 4-0 से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के लिए यह कैरेबियाई दौरा बहुत अहम होने वाला है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.