IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने इवेन लुइस और ओशेन थॉमस को जोड़ा; पहले भी दोनों IPLमें खेल चुके हैं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL Rajasthan Royals Squad 2021; West Indies Players Evin Lewis And Oshane Thomas Brought By RR
जयपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एविन लुईस ने वेस्टइंडीज के लिए
इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन के बचे हुए 31 मैच 19 सिंतबर से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। IPLमें कोरोना के मामले आने के बाद इसे बीच सेशन में रोका गया था। अब टीमें IPLके बाकी के मैचों के लिए तैयारी शुरू कर चुकी हैं। टी-20 वर्ल्डकप IPLके ठीक बाद होने से कई देशों के खिलाड़ी बचे हुए मैचों में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में कोई भी टीम रिस्क नहीं लेना चाहती है और खिलाड़ियों की रीप्लेसमेंट खोज रही हैं। राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर और बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में दो वेस्टइंडीज प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है, बेन स्टोक्स की जगह पर ओशेन थॉमस और जोस बटलर की जगह पर एविन लुईस।
वेस्टइंडीज के लिए 45 टी-20 खेल चुके हैं एविन लुईस
त्रिनिदाद और टोबैगो के बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए खेले 45 टी-20 मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट से 1,318 रन बनाए हैं और 57 वनडे मैचों में 1,847 रन। 2018 में वे मुंबई इंडिस के साथ थे। 2018 और 2019 में खेले 26.87 की औसत से 16 मैचों में 430 रन बना चुके हैं। 2019 में खेले तीन मैचों में वह 48 रन ही बनाए पाए थे। लुईस IPL के 14 वें सीजन के लिए हुए ऑक्शन में नहीं बिक पाए थे।
ओशेन थॉमस 2019 में भी राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके हैं। उन्होंने तब चार मैचों में 5 विकेट लिए थे।
ओशेन थॉमस पहले भी राजस्थान से खेल चुके हैं
वहीं जमैका के राइट आर्म पेस बॉलर ओशेन थॉमस को शामिल किया गया है। थॉमस कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस रॉयल्स से खेलते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 2018 में टी-20 और वनडे में वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू किया था। वे अब तक खेले 20 वनडे मैच में 27 विकेट ले चुके हैं, जबकि 17 टी-20 में 19 विकेट ले चुके हैं। वह 2019 में भी राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके हैं और चार मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.