IPL 2021 कौन पहुंचेगा प्लेऑफ में?: तीन टीमें कन्फर्म, चौथे स्थान के लिए जोरदार टक्कर; कोलकाता-राजस्थान रेस में; पंजाब-मुंबई लगभग बाहर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 Playoff Qualification Scenarios Explained; Mumbai Indians To Kolkata Knight Riders And RCB Punjab Kings
यूएई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2021 का दूसरा लेग बहुत ही रोमांचक स्थिति में आ पहुंचा है। प्लेऑफ के लिए अभी भी चौथी टीम नहीं मिल पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन टीमें तो कन्फर्म हैं। प्लेऑफ के लिए चौथी टीम कौन सी हो सकती है? चौथे स्थान पर पहुंचने के लिए क्या-क्या समीकरण हैं? आइए आपको बताते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
KKR प्लेऑफ के साथ-साथ चौथे नंबर पर पहुंचने वाली सबसे मजबूत दावेदार है। हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद टीम के 12 अंक हो गए हैं। टीम का रन रेट भी कमाल का है। अगर कोलकाता राजस्थान को अपने आखिरी मुकाबले में हरा देती है तो वो प्ले-ऑफ में आसानी से पहुंच जाएंगी, लेकिन अगर उसे राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है तो उसे दुआ करनी होगी कि राजस्थान के 12 अंक न हों। साथ ही मुंबई राजस्थान को हरा दे और अपने आखिरी मैच में मुंबई हैदराबाद से हार जाए। ऐसे में कोलकाता बेहतर रन रेट के कारण 12 अंक के साथ भी क्वालीफाई कर जाएगी।
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए सबसे पहले तो चेन्नई के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा। अगर वो ये मैच जीत जाती है तो उसके 12 पॉइंट्स हो जाएंगे। इसके साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुरी तरह से हारे। साथ ही टॉप-3 के अलावा किसी और टीम के 14 पॉइंट्स न हों। वहीं, पंजाब को चेन्नई के खिलाफ कम से कम 70 रन से मैच जीतना होगा और कोलकाता को राजस्थान के खिलाफ 70 या इससे ज्यादा रनों से मैच हारना होगा। तभी पंजाब प्ले-ऑफ में पहुंच सकती है।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान रॉयल्स को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, मुंबई और कोलकाता को अपने-अपने मैच हारने होंगे। राजस्थान अगर एक मैच जीत जाती है तो उसे अपने नेट रन रेट को बेहतर करना होगा। जैसे अगर वो मुंबई के खिलाफ 1 रन से हारती है तो उसे कोलकाता को 75 रन से हराना होगा। ऐसे में 12 अंकों के साथ भी उसकी प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी।
मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई और राजस्थान रॉयल्स का समीकरण एक ही तरह का है। दोनों ही टीमों का नेट रन-रेट बहुत ही खराब है। मुंबई को भी अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, अगर कोलकाता राजस्थान को हरा देती है, तो उसके 14 पॉइंट्स हो जाते हैं। ऐसे में मुंबई को दोनों मैच 200 रनों के अंतर से जीतना होगा। तभी रोहित की आर्मी प्ले-ऑफ में जगह बना सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.