IPL 2022 का सबसे अनोखा कैच: बांउड्री पर पैट कमिंस-शिवम मावी ने लपका ऐसा अद्भुत कैच, हर कोई रह गया हैरान
स्पोर्टस डेस्क38 मिनट पहले
राजस्थान और कोलकाता के बीच सोमवार को खेले गए मुकाबले में पैट कमिंस और शिवम मावी ने मिलकर IPL 2022 का सबसे अद्भुत कैच पकड़ा। राजस्थान की पारी का 18वां ओवर सुनिल नरेन करने आए थे।
पहली ही गेंद पर रियान पराग ने गेंद को बांउड्री के बाहर भेजना चाहा, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े कमिंस दौड़ते हुए आए और कमाल की छलांग लगाते हुए गेंद को एक हाथ से पकड़ा और फेंक दिया। इसके बाद आगे का काम शिवम मावी ने किया।
मावी ने कमिंस की फेंकी गेंद को हवा में उड़ते हुए एक हाथ से लपक लिया, लेकिन अंपायर को लगा कि गेंद जब कमिंस के पास गई तो उनका पैर या शरीर का कोई अंग बांउड्री को टच कर गया है। ऐसे में थर्ड अंपायर की मदद ली, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि ये क्लिन कैच है।
शिवम मावी ने कमिंस का अच्छा साथ निभाया और एक कमाल का कैच पकड़ा।
गेंदबाजी में कमिंस का प्रदर्शन रहा खराब
कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर में 50 रन खर्च कर दिए थे। उन्होंने 12.50 की इकोनॉमी से रन दिए। वहीं, उन्हें मैच में सिर्फ 1 विकेट मिला। मैच में शानदार शतक जड़ने वाले जोश बटलर को कमिंस ने आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 5वीं बार IPL में 50 या उससे ज्यादा रन खर्च किए।
IPL 2022 में शुभमन गिल भी कमाल का कैच पकड़ चुके हैं
इस सीजन IPL की दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के डेब्यू मैच में शुभमन गिल ने एक जबरदस्त कैच लपका था। शुभमन के कैच को देखकर हर किसी को गिर के बब्बर शेर की याद आ गई थी। उन्होंने 31 मीटर पीछे दौड़ते हुए लगभग 6 फीट लंबी छलांग लगाई थी और एविन लुइस का कैच पकड़ा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.