IPL 2022 के वेन्यू तय: मुंबई और पुणे में होंगे लीग मैच, अहमदाबाद में हो सकते हैं प्लेऑफ राउंड के मुकाबले
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2022 के सभी मैच भारत में ही कराने का फैसला किया है। बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया कि लीग राउंड के मुकाबले महराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में डिसाइड किया जाएगा। माना जा रहा है कि ये मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।
कोविड से करेंगे मुकाबला
गांगुली ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बोर्ड ने भारत में मैच कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बाहर आयोजन कराने का विकल्प तभी आजमाया जा सकता है जब देश में कोरोना बेकाबू हो जाए। मुंबई में हैं तीन स्टेडियम मुंबई और पुणे में मैच होने से टीमों को ज्यादा मूव नहीं करना होगा। मुंबई में वानखेडे, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न के रूप में तीन स्टेडियम हैं। वहीं पुणे में एक स्टेडियम है। टीमें बस से भी सभी वेन्यू का सफऱ तय कर सकती हैं। UAE में भी टीमों ने ऐसा ही किया था और शारहाज, दुबई और अबुधाबी के बीच बस से सफर किया था। 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले IPL के अगले सीजन से दो टीमों का इजाफा होगा। अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी लीग की नई टीमें होंगी। इससे मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएंगी।
फिर से होगा महिला IPL
सौरव गांगुली ने महिला IPL को लेकर भी एक बड़ी अपटेड दी है। उन्होंने कहा- टीम इंडिया आने वाले समय में टेस्ट मैच खेलेगी। हम आईपीएल की मेजबानी करेंगे और आने वाले समय में हम महिला आईपीएल को बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे। यह तब होगा जब महिला खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी. इस साल भी आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान वुमेन चैलेंजर्स ट्रॉफी का आयोजन होगा।
27 मार्च से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
टूर्नामेंट की तारीख को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया है कि वह 27 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है। BCCI सचिव जय शाह ने कहा- मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल का 15 वां सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा। अधिकांश टीम मालिकों ने अपनी इच्छा व्यक्त की कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए। BCCI भी हमेशा से भारत में ही 2022 का आयोजन करने के लिए उत्सुक था, जिसमें दो नई टीमें ‘अहमदाबाद और लखनऊ’ दिखाई देंगी। साथ ही हमारी पूरी कोशिश यही रहेगी कि IPL भारत में बना रहे।
पिछले साल बीच में रोकना पड़ा था टूर्नामेंट
2021 में IPL के 14वें सीजन का आयोजन पहले भारत में ही किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को 29 मैचों के बाद बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में UAE में कराए गए थे। इससे पहले साल 2020 का पूरा IPL सीजन भी UAE ने ही होस्ट किया था। इस बार BCCI यह गलती नहीं दोहराना चाहता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.