IPL-2022 रण: रसेल और शाहबाज के बीच छक्कों का मुकाबला; 13वें ओवर में एक-दूसरे को मारे बैक-टू-बैट 2 छक्के
रेवाड़ी22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में दोनों ही टीम के ऑल राउंडर के बीच वार-पलटवार देखने को मिला। ये दोनों खिलाड़ी KKR के आंद्र रसेल और RCB के शाहबाज अहमद है। इसकी शुरुआत आंद्र रसेल ने की और खत्म शाहबाद अहमद ने किया। दरअसल, इस मैच को 3 विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जीत कर सीजन का पहला खाता खोला।
बता दें कि आंद्र रसेल और शाहबाज अहमद दोनों ही ऑलराउंडर है। मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच छक्कों की बराबरी का मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए आंद्र रसेल ने 18 गेंद पर 25 रन ठोके। इस पूरी पारी में उन्होंने 3 छक्के जड़े, जिसमें 13वें ओवर की दूसरी और तीसरी गंद पर RCB के खिलाड़ी शाहबाज अहमद को बैक-टू-बैक 2 छक्के लगाए।
RCB की पारी के वक्त ठीक उसी प्रकार 13वें ओवर में शाहबाज अहमद ने भी आंद्र रसेल को बैक-टू-बैक दो छक्के जड़े। ये भी संयोग ही था कि दोनों का आमना-सामना बेटिंग के वक्त 13वें ओवर में ही हुआ। इस मैच में शाहबाज अहमद ने 20 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के शामिल है। हालांकि गेंदबाजी में शाहबाज अहमद काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने एक ओवर में 16 रन दिए।
IPL में 15 मैच खेल चुके शाहबाज
मूलरूप से हरियाणा के नूंह जिले के गांव सिकरावा निवासी शाहबाज अहमद बंगाल की तरफ से खेलते है। IPL के लगातार तीसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से खेल रहे है। पहले दो सीजन में बेसिक प्राइज 20 लाख रुपए की कीमत पर उन्होंने 11 मैच खेले, लेकिन रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद RCB ने इस बार उन्हें मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है।
IPL-2022 में RCB ने दो मैच खेले है। दोनों ही मैच में शाहबाज अहमद भी टीम का हिस्सा रहे। पहले मैच में शाहबाज अहमद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन दूसरे मैच में मुश्किल वक्त पर अच्छी पार्टनशिप करते हुए शानदार बेटिंग की। शाहबाज अहमद IPL में 15 मैच खेल चुके है। इनमें कुल 87 रन बनाने के साथ ही 9 विकेट भी लिए है। हालांकि IPL-2022 के दोनों मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.