मुंबई7 मिनट पहले
IPL के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। आज शाम 7:30 बजे IPL की 2 नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने सामने होंगी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे। वहीं, लखनऊ की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मुकाबले के लिए फैंटेसी 11 में कौन-कौन से खिलाड़ियों को आप शामिल कर सकते हैं।
विकेटकीपर
मैच के लिए बतौर विकेटकीपर केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक को हिस्सा बनाया जा सकता है। राहुल ने IPL के 94 मुकाबलों में 136.38 की औसत से 3,273 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले 2 सीजन में 600 से अधिक रन बनाए हैं। राहुल को इस लीग का सबसे कन्सिसटेंट बल्लेबाज कहा जाता है। वहीं, डीकॉक ने IPL में 77 मैच खेले हैं और इस दौरान 130.93 की औसत से रन बनाए हैं। 2019 और 2020 के सीजन में उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए थे। इन दोनों को टीम में रखने से अधिक पॉइंट मिलने की उम्मीद है।
बैटर
फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में शुभमन गिल, दीपक हूडा और डेविड मिलर को चुन सकते हैं। शुभमन गिल पिछले 2 सीजन से 400 से अधिक रन बनाए हैं। 2021 में केकेआर को फाइनल में पहुंचाने में गिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। दीपक हूडा अपने हरफनमौला खेल से टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका IPL करियर स्ट्राइक रेट 129.53 है। डेविड मिलर का IPL करियर स्ट्राइक रेट 136.51 रहा है। IPL में किलर-मिलर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 101 रन है।
ऑलराउंडर्स
इस मैच में बतौर ऑलराउंडर राहुल तेवतिया, हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या पर दांव लगाया जा सकता है। राहुल तेवतिया 2020 IPLमें पंजाब किंग्स के खिलाफ शेल्डन कॉटरेल की लगातार पांच गेंदों पर छक्के लगाकर चर्चा में आए थे। उनके बचपन के कोच विजय यादव का कहना है कि IPL 2022 में तेवतिया के बल्ले से एक बार फिर रन निकलेंगे। उनके बैक लिफ्ट को ऊंचा कराया गया है, ताकि शॉट में पावर आ सके।
अहमदाबाद के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 92 IPL मैचों में 153.91 के स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके खाते में 42 विकेट भी आए हैं। वहीं, क्रुणाल ने 84 IPL मैच में 138.55 के स्ट्राइक रेट से 1143 रन बनाने के अलावा 51 विकेट भी झटके हैं। ये तीनों ऑलराउंडर काफी पॉइंट दिला सकते हैं।
बॉलर्स
बॉलिंग डिपार्टमेंट में आवेश खान, राशिद खान और रवि बिश्नोई को शामिल कर सकते हैं। दिल्ली के लिए आवेश खान ने पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैच खेलकर 24 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, गुजरात के लिए खेलने जा रहे राशिद खान की बात करें तो वो गेंदबाजी तो कमाल करते ही हैं, अगर उन्हें बल्लेबाजी मिली तो वो उसमें भी पॉइंट दिला सकते हैं। राशिद 76 IPL मुकाबलों में 6.33 की इकॉनमी से 93 विकेट ले चुके हैं। वहीं, रवि बिश्नोई भी गेंदबाजी में एक बेहतरीन ऑप्शन होंगे। उन्होंने 23 IPL मुकाबलों में 6.95 की इकॉनमी से 24 विकेट झटके हैं।
के एल राहुल को कप्तान बनाने के साथ आप शुभमन गिल को उप-कप्तान चुन सकते हैं। दोनों अपनी टीमों के लिए ओपनिंग करते हुए आपको अच्छे पॉइंट्स दिला सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.