IPL 2022 LIVE अपटेड्स: RCB में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे दिनेश कार्तिक, 5.50 करोड़ में बेंगलुरु ने अपनी टीम में लिया
22 मिनट पहले
IPL 2022 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम बना ली है। BCCI के सूत्रों के अनुसार 15वां सीजन 27 मार्च से शुरू हो सकता है। क्रिकेट के इस महासंग्राम का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को हुआ जिसमें 204 खिलाड़ी बिके हैं। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग की पल-पल की जानकारी आपको देते रहेंगे।
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश: प्रीति जिंटा की टीम ने फिर SRK को खरीदा, 10 करोड़ में बिके आवेश खान
RCB में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे कार्तिक
दिनेश कार्तिक आईपीएल टीम RCB में फिनिशर के रोल में नजर आएंगे। इसकी जानकारी टीम के हेड कोच संजय बांगड़ ने दी। उन्होंने कहा- ऑक्शन में खरीदे गए अपने प्लेयर्स से मैं काफी संतुष्ट हूं। हमने एक संतुलित टीम बनाई है। टीम में हर एक प्लेयर का सॉलिड रोल रहेगा। नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक के रूप में हमें एक बेहतरीन फिनिशर मिला है।
दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन के दौरान 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा है। कार्तिक इससे पहले भी 2015 और 16 की सीजन में बेंगलुरु से खेल चुके हैं।
14 करोड़ में बिकने के बाद सामने आया चाहर का रिएक्शन
IPL मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा। इस साल सबसे महंगे बिकने वाले वे दूसरे खिलाड़ी रहे। चाहर ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा- एक समय मुझे लगा कि यह राशि बहुत ज्यादा है। CSK का खिलाड़ी होने के कारण मैं यह भी चाहता था कि हम अच्छी टीम तैयार करें। इसलिए जब उन्होंने 13 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे तो मैं वास्तव में चाहता था कि बोली रुक जाए, ताकि मैं जल्द से जल्द चेन्नई के खेमे में जा सकूं और इसके बाद हम बचे हुए पैसों से कुछ और खिलाड़ी खरीद सकें।
रैना मौजूदा टीम में फिट नहीं बैठते
IPL मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना अनसोल्ड रहे। उनके अनसोल्ड रहने के बाद चेन्नई टीम के CEO काशी विश्वनाथ का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- रैना पिछले 12 सालों से CSK के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। बेशक, रैना का न होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन आपको यह भी समझना चाहिए कि टीम की संरचना उस टीम के फॉर्म और प्रकार पर निर्भर करती है। यही एक कारण है, इसलिए हमें लगा कि शायद वे इस टीम में फिट न हों।
10 दिग्गज जो ऑक्शन में नहीं बिके: रैना, मोर्गन और फिंच जैसे 120+ स्ट्राइक रेट वाले बैटर को नहीं मिले खरीदार; विदेशी स्पिनर्स को भी तवज्जो नहीं
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.