IPL 2022 LIVE अपडेट्स: लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी लॉन्च, रैपर बादशाह ने गाया थीम सॉन्ग; गाने के बोल ‘अब अपनी बारी है’
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आगामी सीजन के लिए अपनी जर्सी और थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। थीम सॉन्ग फेमस रैपर बादशाह ने गाया है। जिसकी पंचलाइन है ‘अब अपनी बारी है’।
इस सीजन का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं, लखनऊ अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी।
लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल करते नजर आएंगे। दो बार IPL जीत चुके गौतम गंभीर टीम के मेंटर की भूमिका में दिखाई देंगे। फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लॉवर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें
जेसन रॉय पर लगा 2 मैचों का बैन
ओपनर जेसन रॉय पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दो मैचों का बैन लगा दिया है। जेसन को गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्होंने बायो-बबल का हवाला देते हुए IPL 2022 से अपना नाम वापस ले लिया। ECB ने दो मैचों के बैन के अलावा रॉय पर 2500 यूरो का जुर्माना भी लगाया है।
ECB ने बयान में कहा- क्रिकेट अनुशासन समिति के अनुशासन पैनल ने जेसन रॉय के खिलाफ अपना फैसला सुनाया। जेसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल कर लिया है जो व्यवहार उन्होंने किया था वो उन्हें नहीं करना चाहिए था क्योंकि इससे क्रिकेट, ईसीबी और उनकी खुद की बदनामी होती है। जेसन ने ईसीबी की निर्देश 3.3 का उल्लंघन किया है।
बयान में आगे कहा गया- जेसन इंग्लैंड के अगले उन 2 मैचों से सस्पेंड हो गए हैं जिनमें वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे लेकिन ये निलंबन 12 महीने का भी हो सकता है। हालांकि ये उनके व्यवहार पर निर्भर करता है। इसके अलावा उन पर 2,500 यूरो का जुर्माना लगा गया है और उन्हें यह फाइन 31 मार्च 2022 तक भरना होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.