IPL 2022 LIVE अपटेड्स: IPL में मोटी रकम मिलने के बाद पूरन की पिज्जा पार्टी, मैक्सवेल शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम बना ली है। BCCI के सूत्रों के अनुसार 15वां सीजन 27 मार्च से शुरू हो सकता है। क्रिकेट के इस महासंग्राम का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को हुआ जिसमें 204 खिलाड़ी बिके हैं। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग की पल-पल की जानकारी आपको देते रहेंगे।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
IPL में मोटी रकम मिलने के बाद निकोलस पूरन ने दी पिज्जा पार्टी, फिर लगा झटका
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने IPL की नीलामी में 10.75 करोड़ रुपए में बिकने के बाद बायो बबल के अंदर ही अपने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी। 15 पिज्जा के लिए उन्हें 15,000 रुपए देने पड़ गए। दरअसल, निकोलस पूरन ने अपने स्मार्टफोन के लिए स्पेयर चार्जर मंगाया था, जिसे उनके पास भेजने के लिए सैनिटाइज किया गया था और पूरन ने अपना फोन चार्ज करने के लिए उसे पॉवर बोर्ड में लगाया तो उससे उन्हें झटका लगा, क्योंकि सैनिटाइज करने पर उसमें नमी रह गई थी और यही कारण कि चार्जर से उन्हें करंट लगा। हालांकि, ये कोई जोर का झटका नहीं था, जिसके लिए किसी भी तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत थी।
ग्लेन मैक्सवेल IPL के शुरुआती मैच से रहेंगे बाहर
ग्लेन मैक्सवेल अपनी मंगेतर विनी रमन के साथ।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मैक्सवेल अगले महीने भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मेलबर्न में शादी करेंगे। अपनी शादी के कारण मैक्सवेल कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके कारण वो IPL 2022 सीजन के शुरुआती मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ नहीं जुड़ेंगे। मैक्सवेल ने मंगलवार 15 फरवरी को खुद इस बात की पुष्टि की है। मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम का अहम हिस्सा हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के मिलने से खुश हैं जहीर खान
आईपीएल ऑक्शन के दौरान जहीर खान मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी के साथ।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा है कि मुंबई इंडियंस IPL की नीलामी के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को टीम से जोड़ना चाहता था और उन्हें खुशी है कि टीम इसमें सफल रही। बेंगलुरु में दो दिन की मेगा नीलामी में पांच बार के चैंपियन मुंबई ने इंग्लैंड के टाइमल मिल्स और भारत के जयदेव उनादकट के रूप में बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाज अपनी टीम से जोड़े। मुंबई इंडियन्स के क्रिकेट संचालन निदेशक जहीर ने फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘देखिए बाए हाथ का तेज गेंदबाज अलग कोण से गेंदबाजी करता है और इसका अतिरिक्त फायदा मिलता है, इसलिए हम बाए हाथ के तेज गेंदबाजों को लेना चाहते थे और मुझे खुशी है कि हम इसमें सफल रहे।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.