IPL-2023 में आज फिर डबल हेडर मैच: दिल्ली-राजस्थान के बीच दोपहर में पहला मुकाबला, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
गुवाहाटी22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा, जो गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे-
दिल्ली को पहली जीत की तलाश
दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम को उसके दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार मिलीं। उन्हें सीजन में पहली जीत की तलाश है। दिल्ली को पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 रन से, वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हराया था।
राजस्थान के खिलाफ टीम के 4 विदेशी डेविड वार्नर, रोवमन पॉवेल, राइली रूसो और एनरिक नॉर्त्या हो सकते हैं। इनके अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और खलील अहमद भी टीम को मजबूती दे रहे हैं। मिचेल मार्श अपनी शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हैं, वह करीब एक सप्ताह बाद टीम से फिर जुड़ेंगे। ऐसे में वह आज का मैच नहीं खेलेंगे।
सीजन में राजस्थान का तीसरा मैच होगा
राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया था। वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच रन से हार झेलनी पड़ी थी।
दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी जो रूट, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर और ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं। इनके अलावा कप्तान संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन और यशस्वी जायसवाल भी टीम को मजबूती दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोस बटलर की इंजरी के चलते करीब एक सप्ताह तक कोई मैच नहीं खेल सकेंगे।
दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला
दोनों टीमों के बीच अब तक बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है। दिल्ली और राजस्थान के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें दोनों को 13-13 बार जीत मिली।
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा। यहां पिछले पांच टी-20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 187 रन रहा है।
वेदर कंडीशन
मैच के दिन गुवाहाटी का मौसम गर्म रहने की उम्मीद है। गुवाहाटी में शनिवार का टेम्परेचर 19 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की आशंका नहीं है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, राइली रूसो, सरफराज खान/मनीष पांडे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या और मुकेश कुमार/खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: ललित यादव, यश धुल, चेतन सकारिया।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर/जो रूट, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ध्रुव जुरेल।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.